मध्य प्रदेश

तस्करी के संदेह पर पुलिस ने पकड़ा बकरियों से लोड़ ट्रक

 

कटनी, यशभारत। तस्करी के संदेह पर कुठला पुलिस ने चाका के पास बीती रात एक ट्रक को जब्त करते हुए 405 नग बकरियों को अपने कब्जे में लिया है। कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि ट्रक के चालक के पास बकरियों से संंबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं थे। जिस पर पशु अत्याचार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। ट्रक को बकरियों के साथ कुठला थाने में खड़ा कराया गया है। इस संबंध में कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में अपराधिक तत्वों की धरपकड़ की जा रही है। अवैध शराब के साथ ही अन्य अनैतिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कुठला पुलिस द्वारा चाका बायपास नाके पर बीती रात चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक सतना की तरफ से आ रहे एमएच 31 एफसी 8199 को रोककर चालक से पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जबाव नहीं दे सका। ट्रक में करीब 405 नग बकरियां लोड थी। जिसके संंबंध में चालक से पूछताछ की गई लेकिन ट्रक चालक बकरियों के संबंध में भी कुछ नहीं बता पाया। उसके पास कोई भी वैधानिक दस्तावेज भी नहीं थे। बताया जाता है कि ट्रक सतना से आ रहा था और महाराष्ट्र जा रहा था। तस्करी के संदेह पर ट्रक को जब्त करते हुए कुठला थाने में खड़ा कराया गया है और पशु अत्याचार अधिनियम की धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है। चालक से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Related Articles

Back to top button