जौहर दिखाने पहलवान अखाड़े के मैदान में उतारे : सांसद कुलस्ते ने की शिरकत, दंगल देखने लगा तांता
मनेरी (मण्डला )lएक वक्त था जब नागपंचमी में गांव गांव अखाड़े की धूम रहती थी!पहलवान का नाम जाहिर होता था -जिसे देखने सुदूर अंचल के अखाड़ों में ग्रामीणों की मौजूदगी चरम पर होती थी , प्राचीन समय से चला आ रहा हार -जीत का खेल निवास क्षेत्र में मनेरी में ही देखा जाता है l
मनेरी सरपंच नारायण धुमकेती की अगुवाई में दंगल आयोजित हुआ , माहौल में मनोरंजन की महक विशेष थी , चारो ओर से बजती तालियों की गड़गड़ाहट पहलवानों के उत्साह को बढ़ाती रही —– हजारों की संख्या में भीड़ ने अखाड़े को घेरा हुआ था , विशेष आमंत्रित मंडला सांसद माननीय श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय सरवटे ,मनेरी सरपंच नारायण धूमकैती ,समाजसेवी महेंद्र झारिया ,अभिषेक नामदेव , संतोष सोनी, लोक सिंह मरकाम, फूलचंद मरावी, दसरथ सोयाम, त्रिलोक सिंह, संत लाल बर्मन, चंदू चक्रवर्ती, चंदन झारिया करण झारिया, हरी चौधरी,अन्य राजनैतिक कार्यकर्ताओ ने शिरकत की –आयोजन स्थल में पुलिस व्यवस्था बनाने चौकी प्रभारी पुनीत बाजपेयी जी अपने स्टॉफ के साथ सराहनीय भूमिका में थे!
आयोजन स्थल में अखाड़े की माटी का स्पर्श कर विजय महारथीयो को मंच द्वारा सम्मानित किया गया , हम उम्र के पहलवानों के मध्य कुश्ती का आनंद खास था ,इस तरह के आयोजन को प्राथमिकता के साथ विद्यालय , पंचायत स्तर पर प्रतिवर्ष आयोजित किया जाये — मध्यप्रदेश शासन खेल एवं कल्याण विभाग आर्थिक सहायता भी मुहैया कराये ,ताकि प्राचीन समय के खेल कुश्ती अखाड़े को विलुप्त होने से बचाया जाये!