जबलपुरमध्य प्रदेश

खास खबर: महिला सरपंच कि जगह सरपंच पति कर रहा शासकीय दस्तावेजों पर हस्ताक्षर…. पंचों ने की शिकायत पढ़े पूरी खबर

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

मंडला यश भारतl

आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है, और आए दिन भ्रष्टाचार कि खबरे सोसल मीडिया में देखने को मिल रही है, ऐंसा ही एक मामला सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जो विकास खंड मोहगांव के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत, बोडासिल्ली का है, जहाँ उपसरपंच सहित ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत बोडासिल्ली में सरपंच सचिव के द्वारा ग्राम पंचायत के पंचो को वगैर बताए मनमानी तरिके से ग्राम पंचायत का कार्य किया जा रहा है, इसके साथ ही इनके द्वारा ग्राम पंचायत में लगाए गए बिल बाउचर भी वगैर पंचो के जानकारी के लगा दिए गए हैl

 

 

उप सरपंच सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि यंहा सरपंच एक महिला है किंतू उसने पति के द्वारा शासकीय दस्तावेजों में हस्ताक्षर किया जाता है जो ठीक नहीं हैं, इस तरह से ग्राम पंचायत बोडासिल्ली के ग्रामीणों में सरपंच सचिव के द्वारा किए जा रहे मनमानी के गंभीर आरोप लगा रहे हैं और ग्राम के ही स्थानीय लोग के साथ साथ ग्राम पंचायत के उपसरपंच व पंचो में आक्रोश देखने को मिल रहा है एवं ग्राम पंचायत में हो रहे अनियमितताओं पर रोक लगाने एवं ग्राम पंचायत मे हो चुके कार्यों कि जांच कराने कि मांग कर रहे हैं। और सरपंच पति के द्वारा जो मनमानी की जा रही उस पर भी कार्यवाही की जाने की ग्रामीणों ने जनपद अधिकारी और जिला प्रशासन से माँग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button