जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
कोतमा के चंगेरी में ट्रेन से कटकर वृद्धा की मौत : रेलवे लाइन पार करते समय हुआ हादसा, विलखते रहे परिजन
कोतमा / जिले के कोतमा के पास ग्राम पंचायत चंगेरी के समीप रेलवे लाइन पार करते समय एक 70 वर्षीय वृद्धा की ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिले के कोतमा थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर एक 70 वर्षीय वृद्धा का शव पड़ा हुआ था। परिजनों ने बताया कि अभी कुछ देर पहले ही घर से निकली है और चंगेरी से मौहर टोला आपने लड़की के यहां जा रही थी तभी रेल लाइन क्रॉस करते समय मालगाड़ी की चपेट पर आ जाने से वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई।