देश
कृष्णगढ़ हाट बाजार में खून से लथपथ मिला 25 वर्षीय युवक का शव, हत्या की आशंका पर पुलिस ने पकड़े दो आरोपी, पूछताछ जारी



पवई, यशभारत। पवई थानान्तर्गत ग्राम कृष्णगढ हाट बाजार में आज सुबह 25 वर्षीय युवक का खून से लथपथ शव मिलने से गांव में हडकंप मच गया। इस मामले में हत्या की आशंका जताई गई है। मृतक का नाम लोकपाल सिगरोल पिता भुन्दू सिगरोल निवासी कृष्णगढ बताया जा रहा है। घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी भावना सिंह, एसआई कोल, एएसआई रामसजीवन, गनेश सिंह, प्रेम नारायण राहुल ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर कार्यवाही शुरू की। शव पोस्टमार्टम के लिए पवई लाया गया। पुलिस ने इस मामले में एक घंटे के भीतर ही दो आरोपी सचिन पिता अवधेश सिगरोल एवं धर्मेंद्र पिता जग्गू सिगरोल को गिरफ्तार कर लिया है। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर गांव मे तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है।







