कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

शराब छुड़ाने वाली दवा पीने से युवक की मौत ; तिघरा में युवक की जान जाने से मचा हडक़म्प

उमरियापान/कटनी, यशभारत। उमरियापान के पास निकुंज धाम हनुमान मंदिर तिघरा के एक पुजारी द्वारा सिद्धि होने का दावा कर लोगों को शराब छुड़ाने वाली दवा पिला रहा है। जिसमें जिले के एक युवक की दवा पीते ही कुछ देर बाद मौत होने से पूरे क्षेत्र में हडक़ंप मच गया है।

 

जानकारी के अनुसार उमरियापान से 6 से 7 किमी दूर ग्राम तिघरा के निकुंज धाम हनुमान मंदिर का पुजारी 27 वर्षीय अमित शास्त्री तिवारी पिता बीरेंद्र तिवारी निवासी ग्राम तिघरा थाना उमरियापान अपने पास सिद्धि होने का दावा करके कैंसर के इलाज को छोडक़र सभी प्रकार की बीमारी सहित हर समस्या को ठीक करने का दावा करता है। मंगलवार और शनिवार को सुबह से रात्रि तक चौकी लगाकर दवा देता है। बीते दो तीन माह से नाम सुनकर पीडि़त लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

 

बहोरीबंद के दर्शन नगर मोहल्ला निवासियों ने जानकारी देते हुए बताया की शनिवार को सुबह 10 बजे 24 वर्षीय बीरू बर्मन पिता स्वण् नंदी बर्मन अपनी माँ और एक अन्य महिला सहित 4 लोग किराया के ऑटो रिक्शा से बहोरीबंद के दर्शन नगर मोहल्ला से बेटे की शराब की लत छुड़वाने तिघरा गांव आए थे। निकुंज धाम हनुमान मंदिर के पुजारी 27 वर्षीय अमित शास्त्री तिवारी ने शराब छुड़ाने वाली दवा 24 वर्षीय बीरू बर्मन को दोपहर 12 बजे के लगभग पिलाई और 2 घंटे अंदर बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। उमरियापान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने कहा कि तिघरा के हनुमान मंदिर में शराब छुड़ाने वाली दवा पीने से किसी युवक की मौत होने की शिकायत परिजनों सहित किसी द्वारा पुलिस थाने में नहीं की गई है। यदि शिकायत आती है तो जांच कर कार्याही की जाएगी। हां तिघरा के मंदिर जाकर वहां की गतिविधियों को जरूर देखा जाएगा।

बेटे की मौत से मां ने खोई सुध
अपने बेटे की अपनी आंखों के सामने मौत होने से मां गहरे सदमे में चली गई और याददाश्त खो बैठी। वहीं युवक की मौत होने से तिघरा गांव सहित पूरे क्षेत्र में हडक़ंप मच गया है। कुछ देर में मंदिर के पास बड़ी संख्या में लोग जमा होने लगे।

इस दौरान मृतक की माँ से महिला और पुरुष कुछ पूछते थे तो याददाश्त खोने के कारण वो सिर्फ इतना ही कहती थी की मेरा बेटा अभी सो रहा है और भूखा है में घर लेजाकर खाना खिलाऊंगी। युवक की मौत होने के बाद अब कई बातें सामने आ रही हैं की अमित शास्त्री तिवारी के द्वारा मोहनी मंत्र भी दिया जाता है जिसके एवज में पीडि़त लोगों 15 हजार 25 हजार रुपए तक ले रहा है।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button