दो देसी कट्टे और दो चाकू के साथ युवक गिरफ्तार
संजीवनी नगर थाना पुलिस की कार्यवाही, बेचने की फिराक में था हथियार

दो देसी कट्टे और दो चाकू के साथ युवक गिरफ्तार
संजीवनी नगर थाना पुलिस की कार्यवाही, बेचने की फिराक में था हथियार
जबलपुर, यश भारत । रविवार की शाम संजीवनी नगर थाना पुलिस ने कछपुरा ब्रिज के पास खड़े एक युवक को पड़ा है जिसके पास से दो देसी कट्टे दो जिंदा कारतूस के साथ दो चाकू बरामद हुए हैं । पूछताछ के बाद पता चला कि युवक परसवाड़ा का रहने वाला है । जिसका नाम अमित दहिया है जिसे मुखबिर की सूचना पर हथियारों के साथ पकड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक उक्त युवक द्वारा पन्ना जिले में रहने वाले राजाराम दुबे से यह हथियार लिए हुए थे। जिसे वह बेचने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे हथियारों को बेचने के पहले ही पकड़ लिया।
1 साल पहले दी थी बंदूक
अमित दहिया ने बताया कि पन्ना में रहने वाला राजा राम दुबे 1 साल पहले उसे 25000 ले गया था और उसे बंदूक और चाकू देकर गया था और उसने कहा था कि जब वह वापस आएगा तो इन हथियारों को बेच देगा और उसके पैसे वापस कर देगा ।लेकिन वह लंबे समय से जबलपुर आने में आनाकानी कर रहा था। जब वह जबलपुर आने तैयार हुआ तो फिर अमित दहिया उसके साथ मिलकर उक्त हथियारों को बेचने के बाद अपने पैसे लेने की तैयारी कर रहा था, लेकिन पुलिस द्वारा उसे हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।