कम उम्र के बच्चों में बढ़ रही नशे की लत को लेकर प्रशासन सतर्क
जबलपुर, यश भारत। नाबालिक बच्चों में बढ़ रहे सिलोचन, व्हाइटनर , कफ सिरप के नशे की बढ़ती हुई लत को देखते हुए प्रशासन सख्त कदम उठाने की तैयारी में है। जिसको लेकर आने वाले दिनों में इस तरह की सामग्री को बेचने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी । देखने में आ रहा है कि कम उम्र के बच्चे इस तरह की नशे की जद में आते जा रहे हैं। जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर तो बुरा प्रभाव पड़ ही रहा है वहीं अपराधी बढ़ रहे हैं । जिसमें छोटी-मोटी चोरी और चाकू बाजी की घटनाएं शामिल है। जिसको लेकर कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा गंभीरता दिखाते हुए इस तरह के सामग्री को बेचने वाले लोगों के लिए गाइडलाइन बनाने की तैयारी कर रहे हैं । क्योंकि सिलोचन व्हाइटनर कफ सिरप ऐसी चीज है आसानी से बच्चों को उपलब्ध हो जाती हैं और वह इसका गलत उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में कलेक्टर द्वारा इन सामग्रियों के विक्रय करने वाले लोगों के लिए एक दिशा निर्देश तैयार करवा रहे हैं । जिसमें वे इस तरह की सामग्री नाबालिकों को न दें क्योंकि दवा की दुकान में स्टेशनरी की दुकानों में यह चीज आसानी से बच्चों को उपलब्ध हो रही हैं। जिसका वह दुरुपयोग वे कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इस तरह के नशे सबसे ज्यादा 12 से 15 साल के बच्चे कर रहे हैं क्योंकि इन चीजों की कीमत भी बहुत अधिक नहीं होती है और उनकी उपलब्धता भी आसानी से हो जाती है। इसके चलते बच्चों में नशे की लत बढ़ती जा रही है और इससे अपराध की प्रवृत्ति भी बढ़ रही है । जिसको लेकर कलेक्टर दीपक सक्सेना पूरा ड्राफ्ट तैयार करवा के नशे की लत पर कार्रवाई करने की तैयारी में है।