
बैतूल जिले के मुलताई ब्लॉक के सिलादेही गांव में गुरुवार रात तेज बारिश के बाद शुक्रवार सुबह चेक डैम फूट गया है। ग्रामीणों ने बताया कि रात में ही डैम से रिसाव शुरू हो गया था, लेकिन सुबह होते-होते डैम का एक बड़ा हिस्सा टूट गया और पानी के तेज बहाव में बह गया। तेज बारिश के चलते सड़क से 2 फीट ऊपर पानी बह रहा है।
पारसडोह डैम के दो गेटों को दो मीटर तक खोल दिया गया है। सीईओ मनीष शेंडे ने बताया कि तेज बारिश के कारण डैम के बहने की बात सामने आई है।
वहीं, ताप्ती नदी ओवरफ्लो होकर बह रही है। ताप्ती सरोवर के ओवरफ्लो होने पर लोगों ने ढोल की थाप पर नाचकर लोगों ने खुशी मनाई।
मानसूनी सिस्टम एक्टिव
मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में अगले 2 से 3 दिन तक मानसूनी सिस्टम एक्टिव रहेगा। दक्षिण-पूर्वी हिस्से में भी बारिश का दौर चलेगा। इससे ग्वालियर, चंबल, शहडोल, जबलपुर, रीवा और सागर संभाग में कहीं-कहीं तेज पानी गिर सकता है। इसके बाद प्रदेशभर में मौसम खुल जाएगा। इसके बाद कुछ दिन के लिए बारिश पर ब्रेक लग सकता है। 5 अगस्त से फिर से प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू होने का अनुमान है।