जबलपुर यश भारत।विधानसभा चुनाव 2023 में जबलपुर में पुरूषों के साथ महिलाओं ने बराबरी से मतदान किया,इसी कड़ी में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में महिलाएं पुरूषों को कड़ी टक्कर देती हुई दिखी.जिसमे कि आज हुये मतदान में कुल 74.90 फीसदी मतदान हुआ है । जिले में 73.71 प्रतिशत महिला तथा 76.10 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया ।
पाटन -विधानसभा क्षेत्र पाटन में कुल 78.35 प्रतिशत मतदान हुआ । इस विधानसभा क्षेत्र में 77.82 प्रतिशत महिला और 78.84 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
बरगी-वहीं बरगी में 80.65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया । यहां 79.74 प्रतिशत महिला और 81.51 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया ।
पूर्व -पूर्व विधानसभा क्षेत्र में कुल 69.32 फीसदी मतदान हुआ है । इस विधानसभा क्षेत्र में 67.21 प्रतिशत महिला और 71.38 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया ।
उत्तर मध्य -उत्तर में 72.10 फीसदी मतदान हुआ है । यहाँ 69.40 महिलाओं और 74.75 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया ।
केंट- केंट में कुल 68.19 फीसदी मतदान हुआ । इस विधानसभा क्षेत्र में 67.32 प्रतिशत महिला और 69.63 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया ।
पश्चिम -विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम में 71.66 फीसदी मतदान हुआ है । यहाँ महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 70.33 फीसदी तथा पुरूष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 72.91फीसदी रहा ।
पनागर -पनागर में कुल 76.95 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया । यहाँ 75.78 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने और 78.05 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने मतदान किया ।
सिहोरा -सिहोरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 80.05 प्रतिशत मतदान हुआ है । यहाँ महिलाओं का मतदान प्रतिशत 80.29 एवं पुरुषों का मतदान प्रतिशत 79.81 प्रतिशत रहा ।