होटल शॉन एलिजे को मैनेजर पति-पत्नी ने लगाया लाखों का चूना, दर्ज हुई एफआईआर
जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित होटल शॉन एलिजे में इवेंट मैनेजर, फं्रट ऑफिस मैनेजर ने करीब 3 लाख 25 हजार रूपए का घपला कर दिया। जिसके बाद मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने आरोपित पति-पत्नी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक तिलवारा थाना क्षेत्र स्थिति होटल शॉन एलिजे में भानूप्रताप सिंह सिक्यूरिटी मैनेजर के पद पर पदस्थ है। होटल में अंकिता बघेल इवेंट मैनेजर एवं उनके पति सौरभ बघेल फ्रंट आफिस मैनेजर के पद पर है। भानू जब ड्यूटी पर होटल स्वान ऐलिजे में था तभी बीती रात्रि करीब 9 बजे होटल स्वान ऐलिज े के ईवेंट डिपार्टमेंट के विमल कुमार और अंकिता सिहं के बीच काम करने वाले लडको की किसी बात पर से कहा सुनी हो गई थी इसी बात पर से कुछ देर बाद अंकिता अपने पति सौरभ बघेल को साथ में लेकर आई और सौरभ ने विमल कुमार से वाद विवाद करते हुये उसके हाथ में रखे मोबाईल को छुडाकर फेंक दिया जिससे मोबाईल टूट गया इसके बाद दोनों होटल से चले गये। होटल वापस नही आये तो होटल स्वान ऐलिजे के आकाउंट के डिपार्टमेंट से हिसाब मिलाकर जी.एम. राजीव चौधरी ने भानू को बताया की अंकिता सिहं ने लाईट वाला, ट्रेस वाला, फूल जयमाला वाला, डी. जे. वाला एवं एल.ई.डी. वाले वेंडर्स को पैमैंट करने वाली राशि करीब दो लाख पचास हजार रुपये एवं सौरभ सिहं के पास कैश काउंटर के करीब पचहत्तर हजार रुपये स्वान ऐलिजे होटल के अपने साथ लेकर चले गये वापस नही किये है। जो अंकिता सिहं और सौरभ सिहं ने स्वान ऐलिजे होटल के स्वामित्व के कुल 3,25,000 रुपये बेईमानी पूर्वक वापस नही किये। होटल स्वान ऐलिजे प्रबंधन की ओर से अंकिता सिहं और सौरभ सिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।