यश भारत ब्रेकिंग -दमोह का जिला बदर का शातिर अपराधी पिस्टल सहित विजयनगर में गिरफ्तार

जबलपुर यश भारत। विजयनगर थाना अंतर्गत पुलिस द्वारा दमोह के जिला बदर के शातिर अपराधी को पिस्टल सहित गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर थाना प्रभारी वीरेंद्र पवार ने बताया कि मुखविर से सूचना प्राप्त हुआ कि पीएनटी कॉलोनी खंडहर क्वाटर विजयनगर में एक व्यक्ति पिस्टल लिए घूम रहा है जिसके बाद सूचना पर थाना स्टाफ मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँच गया जहां एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा ,जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ गया । नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम आशीष पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी बिछिया कॉलोनी थाना जबेरा जिला दमोह का रहने वाला बताया ,जिसकी तलाशी लेने पर पेन्ट की कमर में दाहिने तरफ एक पिस्टल मिला जिसका मैग्जिन निकालकर चैक किया गया तो एक जिंदा कारतूस मैग्जिन में मिला एवं एक जिंदा कारतूस जेब में मिला । जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस जप्त किया और आरोपी को जाकर गिरफ्तार किया गया । आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी विजयनगर निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह पवार, उपनिरीक्षक नेतराम चौधरी,प्रआर राघवेन्द्र शुक्ला,प्रआर दीनदयाल तिवारी,प्रआर सुरेश दुबे,आर. शिवचरण शर्मा,आर विनीत उपमन्यु,आर अजय सिंह,आर. रुपेश जगेत,आर संतोष सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।