जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

एक करोड़ के लालच में बैंक से निकाले 5 करोड़, मैनेजर को एक गलती ने पहुंचाया जेल

महाराष्ट्र के भंडारा जिले में पुलिस ने एक ड्राई क्लीनिंग की दुकान से 5 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। क्राइम ब्रांच, लोकल पुलिस और एटीएस ने संयुक्त रेड कर कैश बरामद किया है। पुलिस ने मामले में निजी बैंक प्रबंधक समेत 9 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक नूरुल हसन ने मंगलवार को PTI को बताया कि एक्सिस बैंक की एक शाखा के प्रबंधक को आरोपियों ने 5 के बदले 6 करोड़ रिटर्न देने का लालच दिया था। पुलिस को इसके बारे में जानकारी मिल गई। इसके बाद संयुक्त टीमों ने इंदिरा नगर स्थित ड्राई क्लीनिंग की एक दुकान पर रेड की। दुकान में एक बक्से में रखे 5 करोड़ जब्त कर लिए गए हैं।

 

मशीनों की मदद से ही पुलिस को नकदी गिनने में लगभग 2 घंटे लग गए। पुलिस के अनुसार बैंक मैनेजर ने एक करोड़ रुपये के लालच में आकर खुद लॉकर से कैश निकाला था। बाद में इसे बैग में भरकर राजकमल प्रेस नाम की दुकान में ले गया। पुलिस आरोपी बैंक मैनेजर गौरी शंकर बावनकुले से पूछताछ कर रही है। आरोपी ने बेनामी आरटीजीएस के जरिए इस रकम को बैंक में दिखाने की योजना बनाई थी, लेकिन इससे पहले ही मामले का भंडाफोड़ हो गया। जांच में सामने आया है कि पैसे के ऊपर कमीशन देने वाले गिरोह के तार दिल्ली, एमपी से लेकर छत्तीसगढ़ तक फैले हैं। पुलिस की ओर से जब्त की गई रकम में 100 और 500 रुपये की गड्डियां मिली हैं।

5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

एक दिन पहले जम्मू क्राइम ब्रांच ने भी 3 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में न्यूयॉर्क लाइव ट्रेड बिजनेस प्लान के कथित CEO समेत पांच लोगों पर केस दर्ज किया था। आरोप है कि निवेश के नाम पर यह पैसा विदेशी मुद्रा क्रिप्टोकरेंसी कमोडिटी ट्रेडिंग और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लिया गया था। निवेशकों को आरोपियों ने जल्द अमीर बनने का लालच दिया था। आरोपी मूल रूप से पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने ऋषि शर्मा निवासी शिमला, रमन स्वास्थ्य निवासी हिमाचल प्रदेश, संजीव वर्मा व राहुल वर्मा निवासी गुरदासपुर, प्रदीप सैनी निवासी हरियाणा को गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button