https://x.com/Vipintiwari952/status/1856313071670571125
नई दिल्ली, एजेंसी। कहते हैं मिले दोस्त जिसको तुम्हारे जैसे उसे दुश्मनों की जरूरत भी क्या है… शायद इसे ही तो कहते हैं। एक ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारतीय टीम को अपने देश में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए मिन्नतें कर रहा है तो दूसरी ओर उसके खिलाड़ी आग उगलने में पीछे नहीं हैं। उसके महान खिलाडय़िों में शामिल जावेद मियांदाद ने खुद की टीम को बेहतर बताते हुए भारत को भाड़ में जाने का बयान दे डाला। इस पर पाकिस्तान के तमाम क्रिकेट और उसकी मीडिया मियांदाद के खिलाफ है।इस बीच जावेद मियांदाद का एक वीडियो वायरल हो रहा हे, जिसमें वह भारतीयों को काटने की धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि उन्होंने पाकिस्तान टीम की जर्सी पहन रखी है। इससे भी हैरानी की बात यह है कि समय-समय पर भारत के खिलाफ शर्मनाक बयानबाजी करने और मारने की धमकी देने वाले ये क्रिकेटर भी चाहते हैं कि भारत उनसे दोस्त की तरह पेश आए और चैंपियंस ट्रॉफी खेले।वीडियो में वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी पहने तलवार लहराते हुए कहते हैं- बैट से छक्का मारा था। अब यह चलेगा। इस पर उनके बगल में खड़ा एक शख्स कहता है
– बल्ला भी तेज था और तलवार भी तेज है। इस पर वह फिर कहते हैं- बैट से छक्का मार सकता हूं तो क्या मैं काट नहीं सकता। साथ ही वह कश्मीर पर भी बयान देते हैं। शर्मनाक वीडियो भारतीय क्रिकेट फैंस को नागवार गुजर रहा है। इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को साफ कर दिया है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। इससे पीसीबी बुरी तरह बौखलाया हुआ है। उसने कोर्ट जाने और टूर्नामेंट से हटने की धमकी दी है। हालांकि, इस बीच एक खबर हवा में तैर रही है कि अगर पाकिस्तान मेजबानी और हाइब्रिड मॉडल से टूर्नामेंट खेलने से हटा तो आईसीसी साउथ अफ्रीका को मेजबानी सौंप देगा।