खेल

IPL 2023 का विनर आखिर कौन बनेगा, जानें अब तक किसने कितनी बार जीती है आईपीएल की ट्रॉफी 

IPL 2023:- का विनर आखिर कौन बनेगा, जानें अब तक किसने कितनी बार जीती है आईपीएल की ट्रॉफी इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 16 का समापन लगभग 6 दिन के अंदर हो जाएगा। अब सिर्फ 4 मैचों के बाद आईपीएल 2023 का विनर का पता चल जायेगे। इस बार प्लेऑफ में पिछले साल की विनर गुजरात टाइटंस, पांच की विजेता मुंबई इंडियंस, 4 बार ट्रॉफी पर कब्जा कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स और पहल ट्रॉफी जीतने की आस लगाने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉप 4 टीमों के रूप में प्लेऑफ में जगह बनाई ली है।

इस बार टूर्नामेंट की शुरूआत 31 मार्च से हुई थी और 21 ई तक लीग स्टेज के सभी 70 मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान हर टीम ने 14 मैच खेले जिसमें से उपर की 4 टीमें आगे बढ़ी तो वहीं नीचे की 6 टीमों के आईपीएल 2023 के लीग स्टेज से ही बाहर होना पड़ा।

IPL 2023 का विनर आखिर कौन बनेगा, जानें अब तक किसने कितनी बार जीती है आईपीएल की ट्रॉफी 

IPL 2023 20
IPL 2023 का विनर आखिर कौन बनेगा, जानें अब तक किसने कितनी बार जीती है आईपीएल की ट्रॉफी

साल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जीती थी। इसके बाद 2011 में चेन्नई ने लगातार दूसरी बार बाजी मारी साथ ही 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स के रूप में एक नया विजेता मिला। 2013 मुंबई इंडियंस ने खिताब पर कब्जा जमाया। 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स एक बार फिर आईपीएल की ट्रॉफी जित कर ले गया था।

जानिए किस टीम ने सबसे ज्यादा जीती ट्राफी

2021 में चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की विजेता बनी। जबिक आईपीएल 2022 की विजेता का खिताब गुजरात टाइटंस को मिला। आईपीएल की टॉफी को मुंबई इंडियंस ने 5 बार और चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार अपने नाम किया है। अब इस सीजन देखना दिलचस्प होगा कि 2022 का विजेता राजस्थान और गुजरात में से कौन बन कर उभरता है।

यह भी पढ़े :-

CRIME NEWS JABALPUR, गोहलपुर में 1 लाख 66 हजार का आईपीएल सट्टा पकड़ा : फरार दिलीप खत्री भेजता था लिंक, तीन आरोपियों को दबोचा

RR vs GT Dream11 Playing आज का आईपीएल मैच में कौन बनेगा विनर, राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस के मैच में किसे बनायेगे कप्तान जाने डिटेल्स 

आईपीएल सट्टा किंग सतीश सनपाल के बैंक खातों ने उगले 2 करोड़ 10 लाख 54 हजार रुपए : फर्जी फर्म खोलकर कर रहा था लेनदेन

IPL 2023 का विनर आखिर कौन बनेगा, जानें अब तक किसने कितनी बार जीती है आईपीएल की ट्रॉफी 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button