जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

साढ़ू का ईगो हर्ट हुआ तो साले को पहना दी 2.5 करोड़ रुपये की माला

जब रिश्तों में ईगो की बात आ जाए, तो अक्सर मामला गरम हो जाता है, लेकिन इस बार कहानी ने एक दिलचस्प मोड़ लिया है जहां शख्स का अपने ही साढ़ू के साथ विवाद हो गया और उनके रिश्ते में हुई मामूली तकरार ने चर्चा का विषय तब बना लिया जब जीजा ने अपने साले को ढाई करोड़ रुपये की माला पहनाकर सबको चौंका दिया. इस अनोखे घटनाक्रम ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. लोग इसे हास्यास्पद भी कह रहे हैं तो कुछ इसे रिश्तों को संभालने का अनूठा तरीका मान रहे हैं.

ईगो पर रास नहीं आया हमला, साले को पहना दी 2.5 करोड़ की माला

घटना की शुरुआत तब हुई जब शख्स के एक साढ़ू ने कथित तौर पर पारिवारिक समारोह में उससे कुछ ऐसा कह दिया, जो उनके ईगो पर भारी पड़ गया. इसके बाद क्या था,शख्स के दिल को अपनी ईगो पर हमला रास नहीं आया. अगले ही पल जीजा ने अपने साले को बुलाकर सबके सामने ढाई करोड़ रुपये की नोटों की माला पहनाई और मानों यह कहते हुए मामला खत्म कर दिया कि ईगो की नहीं, रिश्तों की कद्र करनी चाहिए. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें कई सारे लोग माला को पकड़कर खड़े हुए हैं और घर के बाहर माला देखने वालों का जमावड़ा लगा हुआ है.

 

थार के ऊपर खड़े होकर लोगों ने संभाली माला

बताया जा रहा है कि ढाई करोड़ रुपये की माला 200 मीटर लंबी है और इसे पकड़ने के लिए लोग 3 से 4 थार कारों के ऊपर खड़े हैं जिससे कि माला को संभाला जा सके. जितना बड़ा जीजा का ससुराल नहीं है उससे बड़ी तो जीजा ने साले के लिए माला बनवा दी. माला में 500-500 के नोट लगे हुए हैं और लोग बड़ी हैरानी से सिर्फ माला में लगे नोटों को ही देखे जा रहे हैं. मामला हरियाणा के मेवात का बताया जा रहा है.

 

यूजर्स ने कहा, मर्द के ईगो से मत उलझो

वीडियो को Nikky Mathur नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को रिपोस्ट भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….मर्द के ईगो से कभी नहीं उलझना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा…भाई ने जमीन बेचकर इंतजाम किया होगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…साला को मालामाल हो गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button