WhatsApp 24 अक्टूबर से इन 16 एंड्रॉइड फोन में नहीं चलेगा जाने इसकी वजह

WhatsApp 24 अक्टूबर से इन 16 एंड्रॉइड फोन में नहीं चलेगा जाने इसकी वजह क्या हो सकती है। आज के समय में किसी से भी बातचीत करने पर सबसे ज्यादा यूज़ WhatsApp का किया जाता है, साथ ही आपको बता दे की यह एक पॉपुलर मैसेजिंग अप्प्स है। आजकल के जेनरेशन में वॉट्सऐप के बिना रहना असंभव सा माना जाता है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर आपका स्मार्टफोन भी पुराना है तो अब से आपके फोन में WhatsApp नहीं चलेगा। साथ ही रिपोर्ट की मानें तो 24 अक्टूबर से पुराने एंड्रॉइड और iOS वर्जन वाले फोन में WhatsApp नहीं चलेगा। जानिए इसका कारण
WhatsApp 24 अक्टूबर से इन 16 एंड्रॉइड फोन में नहीं चलेगा जाने इसकी वजह

साथ ही बता दे की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,अगर आपने फोन को नए वर्जन में अपडेट नहीं किया है, तो आप WhatsApp का यूज़ नहीं कर सकेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि WhatsApp की ओर से सिक्योरिटी को देखते हुए नए अपडेट जारी किए गए हैं। साथ ही बता दे की पुराने एंड्रॉइड और iOS डिवाइसों का सपोर्ट भी बंद कर दिया गया है। ऐसे में इस बार वॉट्सऐप की तरफ से एंड्रॉइड ओएस वर्जन 4.1 और उससे पुराने वर्जन वाले Whatsapp सपोर्ट स्मार्टफोन को बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़िए :- SBI WhatsApp Banking एसबीआई ने लाई व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाएं घर बैठे पाए सारी सुविधा जाने डिटेल्स

इन एंड्रॉयड स्मार्टफोन में नहीं चलेगा Whatsapp
जी हाँ कुछ लिस्ट में इसे बता दे की Samsung Galaxy S2, Samsung Galaxy Nexus, HTC Sensation, Motorola Droid Razr, Sony Xperia S2, Motorola Xoom, Samsung Galaxy Tab 10.1, Samsung Galaxy Note 2 के साथ साथ और भी पुराने वर्जन में अब WhatsApp नहीं चलेगा। लेकिन अगर आपके पास कोई मोबाइल है, और आप WhatsApp का यूज रखना चाहते हो तो आपको एंड्रॉइड के ओएस वर्जन 5.0 या नए आईओएस 12 पर चलने वाले आईफोन और OS 2.5.0 में अपग्रेड करना होगा। साथ ही
यह भी पढ़िए :- अब कुछ हटके जानिए Aprilia के इस बाइक के बारे में, जबरदस्त नए अंदाज में सड़को पर चलेगी लहराते हुए इस लुक में
WhatsApp 24 अक्टूबर से इन 16 एंड्रॉइड फोन में नहीं चलेगा जाने इसकी वजह

जानिए आप कैसे OS करें अपडेट
• सबसे पहले आपको फोन की Setting ऑप्शन पर जाना पड़ेगा।
• फिर स्क्रॉल कर फोन के About सेक्शन में जाइये तथा।
• इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट ऑप्शन को सेलेक्ट कर अपडेट करवा ले।
यह भी पढ़े :-
Bijli Bill Mafi Yojana मध्य प्रदेश सरकार ने किया 80 लाख लोगों का बिजली बिल माफ़ आप भी देखे अपना नाम
WhatsApp 24 अक्टूबर से इन 16 एंड्रॉइड फोन में नहीं चलेगा जाने इसकी वजह