इंदौरग्वालियरजबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

पटवारी भर्ती परीक्षा विवाद पर व्यापमं ने रखा अपना पक्ष

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा समेत अन्य भर्ती में धांधली के खिलाफ भोपाल और इंदौर समेत पूरे प्रदेश में स्टूडेंट्स सड़क पर उतर आए हैं इसको लेकर पूरे प्रदेश में विरोध जारी है। इसी बीच व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने पटवारी परीक्षा और परिणाम को लेकर अपना पक्ष रखा है।

उपरोक्त के सम्बन्ध में मंडल की टीप इस प्रकार है –

ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 एवं पटवारी पद हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा – 2022 दिनांक 15 मार्च 2023 से 26 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गयी थी, जिसमे 1279063 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किये गए और 978270 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए | यह परीक्षा 13 शहरों के 78 परीक्षा केन्द्रों पर 70 पालियों में संपन्न की गयी थी | उक्त परीक्षा का परिणाम एवं 8617 पदों हेतु मेरिट सूची 30.6.2023 को जारी की गयी थी |

मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त 8617 अभ्यर्थी समस्त 78 परीक्षा केन्द्रों से चयनित हुए है | प्रसारित खबरों में उल्लेखित एन.आर.आई कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मेनेजमेंट ग्वालियर से कुल 114 अभ्यर्थी (1.32 %) चयनित हुए है | अन्य परीक्षा केन्द्रों से भी अधिकतम 321 अभ्यर्थी (3.73 %) से लेकर न्यूनतम 29 अभ्यर्थियों (0.34 %) का चयन मेरिट में हुआ है |

टॉप 10 स्थान प्राप्त समस्त अभ्यर्थी विभिन्न तिथियों के पृथक पृथक पाली में परीक्षा दिये है, यानी इन समस्त का प्रश्न पत्र अलग अलग थे | इन सब की प्रोफाइल पंजीयन एवं आवेदन पत्र भी अलग अलग जगहों से भिन्न-भिन्न तिथियों में भरे गए थे | 10 में से 2 अनारक्षित, 1 EWS-विकलांग, 1 SC, 6 OBC श्रेणी से है |

टॉप 10 में से 6 हिंदी में तथा 4 अंग्रेजी में हस्ताक्षर किये है | हस्ताक्षर की बनावट हिंदी/अंग्रेजी में होने के कारण से परीक्षा में प्रवेश से रोकने सम्बंधित कोई नियम मंडल में लागू नहीं है | टॉप 10 के किसी भी अभ्यर्थी ने प्रश्न पत्र की सामान्य अंग्रेजी सेक्शन में 25/25 प्राप्त नहीं किया, इस सेक्शन में उनके अंक 13 से 23 के मध्य है |

आवेदन पत्र भरने के समय अभ्यर्थियों से उनकी परीक्षा शहर प्राथमिकता ली जाती है | ई.एस.बी. के द्वारा आडिट किये गए परीक्षा केन्द्रों की परीक्षा दिनों में उपलब्धता अनुसार अभ्यर्थियों को रेंडम पद्धति से परीक्षा शहर और केंद्र आवंटित की जाती है | हर पाली के प्रश्न पत्र सुरक्षित एवं शुचितापूर्व ढंग से परीक्षा केन्द्रों तक पहुँचाया जाता है और Standard Operating Procedure का अक्षरशः पालन किया जाता है |

13

1415

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button