Uncategorizedजबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर जनपद के वार्ड क्रमांक-21 में गलत पत्र पर मतदान : वार्ड क्रमांक-20 के मतपत्र, जमकर हुआ हंगामा … देखे… वीडियो…

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

 

जबलपुर, यशभारत। पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शनिवार को पनागर, सिहोरा,कुंडम और बरगी में सम्पन्न हुए। मतदान को लेकर लोगों में अच्छा-खासा उत्साह देखा गया। कुछ जगह को छोड़ दिया जाए मतदान शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। जबलपुर जनपद के वार्ड क्रमांक-21 में उस वक्त हंगामा हुआ जब जिला निर्वाचन अधिकारियों की गलती के कारण वार्ड क्रमांक-20 के मतपत्र में वोटिंग कराई गई। इसको लेकर उम्मीदवारों ने विरोध दर्ज कराके आपत्ति दर्ज कराई। हालांकि इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारियों का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ, इसकी लिखित शिकायत भी नहीं भेजी गई इसलिए गलती होने का सवाल ही नहीं उठता है। इसी तरह बरगी और चरगवां में भी मतदान को लेकर विवाद हुआ।

11 18
प्रत्याशी संजय पटेल द्वारा गड़बड़ी होने पर लिखित शिकायत की और अधिकारी मना कर रहे थे किसी भी तरह की शिकायत नहीं आई।

दोबारा मतदान कराने की मांग
प्रत्याशी संजय पटेल ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण गलत मतपत्र पर मतदान कराया गया है। इस संबंध में एसडीएम-तहसीलदार से लेकर तमाम अधिकारियों को दी गई है। सभी प्रत्याशियों की मांग है कि वार्ड क्रमांक-21 में दोबारा से मतदान कराया जाए।

बरगी में वोटिंग के दौरान हंगामा
पंचायत चुनाव के दौरान जबलपुर के सालीवाड़ा ग्राम पंचायत मतदान केंद्र के भारी हंगामे की स्थिति बन गई। दरअसल ये हंगामा 3 बजे के बड़े वोटिंग के लिए अंदर आने के लिए हुआ। दरअसल शासन ने मतदान के लिए सुबह 7 से दोपहर 3 तक तक का वक्त तय किया था। लेकिन 3 बजते ही गेट पर ताला डाल दिया गया। जिससे बाहर का कोई भी व्यक्ति मतदान केंद्र के अंदर ना आ सके। लेकिन गेट के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई और वह अंदर आने की जिद करने लगे लेकिन मुस्तैदी से तैनात पुलिस ने गेट के अंदर किसी को नहीं आने दिया इतने में ही एक शख्स गेट के अंदर पहुंच गया। जिसे लेकर लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान शनिवार की रात बरगी जनपद के रीमा ग्राम में मतदान के बाद चल रही मतगणना को लेकर विवाद हो गया। हालात ऐसे बने कि आक्रोशित लोग जबरन मतदान केंद्र के भीतर घुसने लगे जिसके चलते पीठासीन अधिकारी डर गए, और इसी कारण मौके पर मौजूद पुलिस ने आक्रोशित लोगों को वहां से खदेड़ दिया। इस भगदड़ में एक युवक गिर गया। ग्रमीणों का कहना है कि उसे गम्भीर चोट आई है। मौके पर मौजूद सीएसपी युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना चाह रही थी पर परिजन इसके लिए तैयार नही थे।

मतगणना में धांधली का लगा आरोप

इस पूरे घटनाक्रम में जिस युवक को चोट आने की बात कही जा रही है उसका नाम प्रभात बताया जा रहा है।जिसे कि इलाज के लिए पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भतीज़् करवाया है। इधर स्थानीय विधायक संजय यादव का कहना है कि 45 वोट को लेकर कुछ हेरफेर किया जा रहा था और यही वजह थी कि विवाद हो गया। सूचना के बाद एस.पी सिद्धाथज़् बहुगुणा ने तुरंत ही सी.एस.पी प्रियंका शुक्ला को मौके पर जांच के लिए भेजा। फिलहाल घायल को ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भतीज़् करवाया गया है। कांग्रेस विधायक संजय यादव ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। जिस पर एस.पी ने जांच के आदेश दिए हैं। मौके पर स्थिति अब सामान्य है।

 

इनका कहना है
जबलपुर जनपद वार्ड क्रमांक-21 में मतपत्र को लेकर फोन पर सूचना आई थी। एसडीएम को भेजकर जांच कराई गई लेकिन गड़बड़ी सामने नहीं आई। प्रत्याशियों को आपत्ति थी उन्हें लिखित में शिकायत देना था।
नम: शिवाय अरजरिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button