विवेक तन्खा ने दी डायलिसिस मशीन और डेंटल कुर्सी की सौगात
पचमढ़ी बचाव संघर्ष समिति द्वारा विवेक तन्खा का नागरिक अभिनंदन

जबलपुर,पचमढ़ी,यशभारत। राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक कृष्ण तन्खा का छावनी परिषद कार्यालय में पचमढ़ी बचाव संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा सम्मान किया गया। पचमढ़ी के प्रमुख लोगों की उपस्थिति में सुप्रीम कोर्ट में पचमढ़ी में भवन निर्माण को लेकर लगी आपत्ति को न्यायालय में प्रस्तुत करके श्री तन्खा ने पचमढ़ी वासियों को जो सौगात दी थी उसके संदर्भ में उनका आत्मीय सम्मान किया गया। इस अवसर पर विवेक कृष्ण तन्खा ने पचमढ़ी में डायलिसिस मशीन देने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि विवेक कृष्ण तन्खा कांग्रेस के चिंतन शिविर में पचमढ़ी पहुंचे थे। उनके आगमन की जानकारी लगते ही पचमढ़ीवासी श्री तन्खा का स्वागत करने उत्साहित थे। इंद्रप्रस्थ होटल के सामने विवेक कृष्ण तन्खा का सम्मान किया गया।
इसके बाद दूसरे दिन छावनी परिषद के कार्यालय में पचमढ़ी बचाव संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा श्री तन्खा के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया। जिसके सूत्रधार पंकज जायसवाल ने पचमढ़ी में जो न्यायालय से केस जीतने का पूरा वाक्या बताया और यह भी कहा कि इस मामले में श्री तन्खा को जो फीस दी गई थी उन्होंने वापस करते हुए यह कहा कि यह राशि आप किसी बेटी की शादी में उपयोग कर लीजिएगा। श्री जायसवाल ने कहा कि आज पचमढ़ीवासी श्री तन्खा की कार्यप्रणाली से अभिभूत हैं और जो पचमढ़ी में आपको निर्माण करने की है वह उन्हीं के प्रयासों से मिली है। इस अवसर छूट मिली पर छावनी परिषद के अधिकारी राहुल गजभिए, पंकज जायसवाल, गोपाल काबरा, सखी जायसवाल, मुस्तन हुसैन, मोनू अग्रवाल, शक्ति रंजन गुप्ता, शंकर खटीक, संजय साहू, दीपक जायसवाल, राजेश यादव, विनय साहू, प्रशांत मोंटी स्योते, राजेश काबरा, अल्केश जैन,राजेश साहू आदि ने श्री तन्खा को शाल श्रीफल से सम्मानित किया।
इस अवसर पर विवेक कृष्ण तन्खा ने कहा कि मैं पचमढ़ी काफी कम उम्र से आ रहा हूं और जो पचमढ़ी निवासियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में निर्णय आया उससे मैं न्यायपालिका का भी आभारी हूं। उन्होंने भी इस केस का पूरा वृतांत बताया। श्री तन्खा ने इस अवसर पर पचमढ़ी के लिए एक डायलिसिस मशीन के साथ डेंटल कुर्सी भी देने की घोषणा की।







