जबलपुरदेशमध्य प्रदेश

विजयनगर थाना पुलिस ने पकड़े शातिर चोर,भटौली कुंड में फेंके चोरी के ज़ेवर , मौके पर मौजूद व एनडीआरएफ व थाना पुलिस की टीम 

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

जबलपुर यश भारत। विजय नगर थाना अंतर्गत रिटायर्ड साइंटिस्ट के घर चोरी करने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाने की टीम ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने रिटायर्ड साइंटिस्ट के घर में चोरी करना स्वीकार किया। इसके साथ ही उन्होंने ने बताया कि चोरी किए हुए गहने और जेवरों को भटौली कुंड में फेंक दिया जिसके बाद मौके पर एनडीआरएफ की टीम वह थाना पुलिस मौजूद है और लगातार चोरी के गहनों को बरामद करने में लगी हुई है।

Screenshot 2024 11 29 11 41 37 26 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

बाप बेटे ने मिलकर दिया घटना को अंजाम-प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमनाथ मल्ला और उसका पुत्र आर्यन मल्ला जो कि माढ़ोताल क्षेत्र के निवासी हैं दौलतपुर के रहने वाले साहिल पटेल के साथ मिलकर इन्हीं क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं इसके पूर्व इन्होंने कोतवाली, विजयनगर ,लार्डगंज थाना क्षेत्र में चोरी की। पिछले दिनों रिटायर्ड साइंटिस्ट के घर से जब चोरी हुई तब पुलिस द्वारा लगातार चोरों को पकड़ने में लगी हुई थी और पुलिस को पिछले दिनों सफलता मिल गई।IMG 20241129 WA0027

कुंड में मौजूद एनडीआरएफ की टीम-चोरी के जेवर को पकड़ने के लिए मौके पर भटौली कुंड पर एनडीआरएफ की टीम मौजूद है जो लगातार चोरों द्वारा फेके गए जेवरों को ढूंढ रही है और वहीं पर मौजूद थाने की टीम द्वारा लगातार चोरों से घटना को लेकर शिनाख्त की जा रही है। वहीं दूसरी तरह चोरों से सोने के गहने ,चांदी के बर्तन और कुछ नगदी प्राप्त हुई है।IMG 20241129 WA0026

विजयनगर की टीम द्वारा दलपतपुर क्षेत्र के तीन चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके द्वारा चोरी के जीवनर को भटौली कुंड में फेके जाने की बात को स्वीकार किया है इनके द्वारा विजयनगर थाना क्षेत्र और कोतवाली क्षेत्र में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था , घटना के संबंध में इन आरोपियों से पूछताछ जारी है                         वीरेंद्र पवार ,थाना प्रभारी, विजयनगर

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button