जबलपुर में अंतिम संस्कार को लेकर ग्वारीघाट में हंगामा: सुबह 4 बजे भाई का शव लेकर बहनें पहुंची तो आ धमकी पुलिस
गरीब नमाज कमेटी की मदद से कराया अंतिम संस्कार
जबलपुर, यशभारत। ग्वारीघाट मुक्तिधाम आज मंगलवार की सुबह उस वक्त हंगामा मच गया पुलिस और दो युवतियों के बीच भाई के अंतिम संस्कार को लेकर तू-तू, मैं-मैं हो गई। काफी देर तक हंगामा होने के बाद जब युवतियों को अंतिम संस्कार करने मिला।
विजय नगर में रहने वाली एकता दीवान,नर्मदा दीवान के भाई असीम दीवान की घर में हार्ट अटैक से मौत गई जिसका अंतिम संस्कार कराने दोनों बहनें कार से सुबह 4 बजे ग्वारीघाट पहुंच गई। पुलिस को खबर दिए बगैर इतनी सुबह अंतिम संस्कार कराने पहुंची बहनों की जानकारी लोगों ने ग्वारीघाट पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस और युवतियों के बीच कहासुनी हो गई। पुलिस का कहना था कि बगैर सूचना दिए इस तरह से किसी का अंतिम संस्कार नहीं किया जा सकता है इस पर युवतियों का कहना था कि उनके पास भाई की मौत के सारे दस्तावेज इसलिए वह अंतिम संस्कार कर सकती है।
सूचना पर पहुंचे गरीब नवाज कमेटी के सदस्य
मामले की जानकारी जब गरीब नवाज कमेटी के इनायत अली को लगी तो वह अपने अन्य साथियों के साथ ग्वारीघाट पहुंचे। इनायत अली ने बताया कि दोनों युवतियों ने जानकारी दी कि भाई एलआईसी में कार्यरत था। उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। घर में वह दोनों है और उसकी मदद के लिए कॉलोनी का कोई भी व्यक्ति आगे नहीं आता है इसलिए वह कार से भाई के शव को लेकर ग्वारीघाट पहुंच गई।
पुलिस ने इनायत अली को सुनाई खरी-खरी
युवतियों की मदद करने पहुंचे इनायत अली को उस वक्त शर्मिंदगी महसूस हुई जब ग्वारीघाट थाना प्रभारी द्वारा बदलसूकी से बात की जाने लगी। थाना प्रभारी ने इनायत से यहां कैसे आने की जानकारी पूछी, पूरी जानकारी देने के बाद भी थाना प्रभारी द्वारा इनायत अली से ठीक ढंग से बात नहीं की। काफी देर बहस होने के बाद इनायत अली ने दोनों युवतियों की मदद कर शव का अंतिम संस्कार कराया।