
मप्र के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी खास रणनीति बनाने में जुटी हुई है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह खुद एमपी के इलेक्शन मैनेजमेंट की निगरानी कर रहे हैं। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह फिर भोपाल आएंगे। मप्र भाजपा की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक केन्द्रीय गृहमंत्री का 29 जुलाई शाम को भोपाल आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। रात में बीजेपी कोर टीम के साथ मीटिंग के बाद अमित शाह अगले दिन इंदौर जाएंगे। यहां वे भगवान परशुराम की जन्मस्थली पहुंचकर उन्हें नमन करेंगे। इसके बाद वे इंदौर आकर चुनावी रणनीतिक बैठकें करेंगे।