नर्मदा पुत्र की जिंदगी के अनसुने किस्से अब परदे पर रायपुर में डॉक्युमेंट्री फिल्म की स्क्रीनिंग, दिग्गजों और युवाओं ने बांधा समां
नर्मदा पुत्र की जिंदगी के अनसुने किस्से अब परदे पर रायपुर में डॉक्युमेंट्री फिल्म की स्क्रीनिंग, दिग्गजों और युवाओं ने बांधा समां

नर्मदा पुत्र की जिंदगी के अनसुने किस्से अब परदे पर रायपुर में डॉक्युमेंट्री फिल्म की स्क्रीनिंग, दिग्गजों और युवाओं ने बांधा समां

राजधानी रायपुर में डॉक्यूमेंट्री फिल्म की स्क्रीनिंग हुई जो विवेक तनखा के जीवन पर आधारित है जिसे बनाया है जबलपुर के अजय चिटनिस ने वे इसके डायरेक्टर हैं और इस कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के जस्टि प्रशांत मिश्रा जी और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह और चरण दास महंत नेता प्रतिपक्ष और बृजमोहन अग्रवाल सांसद और सत्यनारायण शर्मा पूर्व मंत्री मौजूद थे।
फिल्म का नाम रिनाइजोमैन है इसमें विवेक तनखा के पिछले 25 30 वर्षों की समसामयिक इतिहास की झलक मिलती है इसमें उनके संपूर्ण जीवन के अलग-अलग पक्षों को दर्शाया गया है जिसमें उन्होंने ऐसे बहुत से कार्य किए हैं
जैसे की क्लैट एग्जाम की शुरूआत करवाना ,भूकंप पीड़ितों की मदद करना, सिक्किम के दुर्गम सड़क के निर्माण की प्रक्रिया शुरू करवाना, आईपीएस, आईएफएस आफिसर्स को सी.आर.प्रक्रिया मामले में आई.ए,.एस. के चंगुल से मुक्त कराने जैसे अनेक कार्य ।