जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
अनियंत्रित ट्रक घाट में पलटा चावल लूट ले गए ग्रामीण पुलिस जांच में जुटी, देर रात बगदरी घाट की घटना

जबलपुर यशभारत। बीती रात पाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत 27 मिल में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया इस दुर्घटना में ट्रक के चालक एवं कंडक्टर को चोटे आई है वही जानकारी के मुताबिक ट्रक में चावल लोड का आसपास से ग्रामीण क्षेत्रों के लूट कर ले गए। उक्त घटना बीती रात 2:30 बजे के लगभग एक ट्रक दमोह से पाटन की ओर आ रहा था वह जैसे ही बगदरी घाट के पास पहुंच ही था कि पलट गया। जानकारी के मुताबिक लूट करने वालों ने ड्राइवर एवं कंडक्टर के साथ मारपीट भी की है। पाटन पुलिस को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद घटना को जांच में लिया गयाहै।



