JABALPUR NEWS: उखरी के ट्राफिक को इंजीनियर की जरूरत, नहीं तो ऐसे ही बुझेंगे चिराग
बिगड़ैल यातायात ने कई जिंदगी छीनी, हादसांे को रोकने ठोस कदम उठाने होंगे


जबलपुर, यशभारत। विजय नगर का उखरी सबसे व्यस्तम तिराहे पर गिना जाता है। दीनदयाल से लेकर दमोह नाका, अधारताल जाने के लिए इसी मार्ग का लोग इस्तेमाल करते हैं। उखरी मार्ग को लेकर इसलिए बात हो रही है क्योंकि उसका तिराहा अब मौत के लिए फेमस हो चुका है। कई जिंदगियां बिगड़ैल यातायात व्यवस्था के कारण खत्म हो चुकी है, उखरी तिराहे को व्यवस्थित करने और लोगों की जान बचाने के लिए एक ट्राफिक इंजीनियर की जरूरत है। मतलब सीधा सा है कि उखरी के ट्राफिक को बेहतर बनाने के लिए एक ठोस कदम की जरूरत है और यह तब संभव है जब राजनीतिक नेता और प्रशासनिक अधिकारी इस ओर ध्यान दें। यशभारत ने उखरी तिराहे पर अब तक की हुई घटनाओं को उठाकर देखा तो सभी में लचर यातायात व्यवस्था सामने आया है।
रूकने कोई तैयार नहीं होता है
बल्देबाग से आने वाला व्यक्ति हो या फिर कछपुरा जाने वाले लोग हो कोई भी व्यक्ति ट्राफिक को देखकर रूकते नहीं है। इसका नतीजा ये होता है कि जाम लगता है या फिर कोई तेजी से वाहन चलाने वाला व्यक्ति किसी न किसी को हादसे का शिकार बना देता है।
शाम वक्त निकलना मुसीबतों से भरा
कछपुरा से विजनगर जाना हो या फिर विजय नगर से कछपुरा जाना हो शाम के वक्त यहां से निकलना मुसीबतों से भरा होता है। अंहिसा चौक पर ट्राफिक सिग्नल लगा जरूर है परंतु उसका पालन कोई नहीं करता है। सिग्गल पर यातयात पुलिस कर्मी शाम के वक्त खड़े हो जाए तो उखरी तिराहे पर पड़ने वाला दवाब कम हो जाए।
हादसे रोकने की ठोस प्लान तैयार करना होगा
उखरी तिराहे पर जिस तरह से हादसे हो रहे हैं अगर उसे रोकना है तो इसके लिए ठोस प्लानिंग तैयार करनी होगी। विजय नगर से लेकर अहिंसा चौक तक शाम 5 बजे से लेकर 10 बजे तक ट्राफिक कर्मियों को खड़ा करना होगा जिनका काम ट्राफिक को कंट्रोल करना होगा। अगर ऐसा होता है तो निश्चित रूप से उखरी में हादसे नहीं होंगे।
इनका कहना है
उखरी तिराहे के यातयात व्यवस्था कैसे बेहतर बने इसके लिए जल्द ही प्रयास किए जाएंगे। नगर निगम और ट्राफिक पुलिस के अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की जाएगी।संपत उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक
अहिंसा चौक की तरफ बनाया गए डिवाइडर को बढ़ाने की जरूरत है, सिग्नल लगाने से भी यातायात कंट्रोल होगा। फिलहाल स्टापर लगाए गए हैं, प्वाइंट लगे हुए हैं। हादसे रोकने के लिए प्रयासरत है।
संतोष शुक्ला,डीएसपी याातायात