
यशभारत। जम्मू-कश्मीर में भारत के दुश्मनों के खिलाफ सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है. इस बार जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पूंछ में आतंकियों को जिंदा धर दबोचा. उनके पास से हथियार और गोलाबारूद बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तारिक शेख निवासी आजमाबाद और रियाज अहमद निवासी चेंबर गांव के रूप में हुई है.जिले में रविवार तड़के पुलिस और एसओजी ने मंडी तहसील में यह कार्रवाही की। दोनों आरोपी लंबे समय से आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे हैं और सीमा पार बैठे आतंकी संगठनों के संपर्क में थे।
सूत्रों के अनुसार रविवार तड़के पुलिस और एसओजी ने मंडी तहसील मुख्यालय पर एक स्थान पर छापा मारकर तारिक शेख और रियाज अहमद नामक दो युवकों को दबोचा। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने तारिक के गांव जालियां स्थित किराये के कमरे से दो एके 47 राइफलें भी बरामद कीं। सूत्रों के अनुसार तारिक काफी समय से सेना के लिए पोर्टर के रूप में काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि पकड़े गए दोनों आतंकियों का किस संगठन से संबंध है और उनके साथ और कौन-कौन जुड़े हैं।







