बड़ामलहरा में हुई दो बाइक की टक्कर, हादसे में 3 युवकों की मौत

छतरपुर,यशभारत। छतरपुर जिले के बड़ामलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सड़वा के पास चरखरी खैरा तिराहे पर दो बाइक आमने-सामने तेज रफ्तार में आईं और टकरा गई। घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
दो लोगों को इलाज के लिए बड़ामलहरा अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए उन्हें देर रात जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। एक बाइक पर सवार पवन अहिरवार 21 साल निवासी धनगुवा, ऊदल अहिरवार उम्र 25 साल निवासी धनगुवा और राजेंद्र अहिरवार जा रहे थे। तभी सामने से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई।हादसे में पवन और ऊदल की मौत हो गई, राजेंद्र गंभीर रूप से घायल है। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों में से एक की मौत हो गई है। हादसे में जितेंद्र पुत्र भगवान दास मुंडा उम्र 38 साल सहित दो लोग घायल हैं। इनका उपचार जारी है।इस समय अंचल में शाम से ही घना कोहरा छा रहा है इस कारण तेज रफ्तार वाहनों के बीच टक्कर की घटनाएं सामने आ रही हैं। पुलिस की समझाइश के बाद भी लोग तेज रफ्तार में वाहन दौड़ा रहे हैं और हादसों का शिकार हो रहे हैं।