TV का सबसे अमीर कपल, 125 करोड़ है नेटवर्थ, कई शोज में मचा चुके हैं धमाल

TV का सबसे अमीर कपल, 125 करोड़ है नेटवर्थ, कई शोज में मचा चुके हैं धमाल
टेलीविजन और बॉलीवुड इंडस्ट्री के कलाकार जितना अपने टीवी सीरियल या फिर फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं। उतनी ही चर्चा इनकी पर्सनल लग्जरी जिंदगी की भी होती है। दर्शक हमेशा उनकी जिंदगी से जुड़ी छोटी-छोटी बातों के बारे में जानना चाहते हैं। हर किसी को इस बात में इंटरेस्ट होता है कि उनकी फेवरेट हीरोइन के पास कौन सी कर है वह कैसे घर में रहती है। उनके फेवरेट हीरो के पास कौन सी बाइक का कलेक्शन है या वह वॉच कौन सी पहनता है।
आज हम आपको टेलीविजन की सबसे फेमस और अमीर जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं। यह पति पत्नी वाकई में बहुत अमीर है और उनकी लाइफस्टाइल से यह बात साफ तौर पर झलकती है। पत्नी टेलीविजन की टॉप हीरोइन है और पति का कोयल का बिजनेस है। दोनों की नेटवर्थ 125 करोड़ रुपए बताए जाते हैं।
टीवी के सबसे अमीर कपल (Richest TV Couple)
हम टेलीविजन इंडस्ट्री के जिस सबसे अमीर कपल की बात कर रहे हैं। वह पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन हैं। विक्की वैसे तो बिजनेसमैन है लेकिन उन्हें अपनी पत्नी के साथ कई रियलिटी शो का हिस्सा बनते हुए देखा गया है। अंकिता लोखंडे के पास तो पहले से ही इंडस्ट्री का स्टारडम मौजूद है लेकिन अब उनके पति भी किसी स्टार से कम नहीं हैं।
भव्य तरीके से की थी शादी
अंकिता और विक्की ने 14 दिसंबर 2021 को मुंबई में बहुत आलीशान तरीके से शादी की थी। 3 दिन तक उनकी शादी का फंक्शन चला था। जिसमें मेहंदी, हल्दी, सगाई, संगीत, रिसेप्शन और शादी समारोह शामिल था। केवल शानदार प्रोग्राम ही नहीं बल्कि उनकी शादी भव्य तोहफों से भरी रही। इन दोनों की शादी की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।
तोहफों की बरसात
बताया जाता है कि विक्की ने अंकिता को मालदीव में 50 करोड़ का विला गिफ्ट में दिया था। अंकिता भी अपने पति से पीछे नहीं हैं उन्होंने विक्की को 8 करोड रुपए की एक यॉट गिफ्ट में दी थी। यह गिफ्ट किसी बड़े अधिकारी की साल भर की सैलरी से भी ज्यादा महंगे हैं।
विक्की की एजुकेशन और करियर
विक्की जैन की बात करें तो वह बहुत सफल बिजनेसमैन में से एक हैं। उन्होंने सावित्रीबाई फुले पूर्ण विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डिग्री लेने के बाद जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट से एमबीए किया है। बिजनेस में एमबीए की डिग्री के साथ वह महावीर इंस्पायर ग्रुप के प्रबंध निदेशक हैं। उनकी कंपनी लॉजिस्टिक, कोयला, वाशरी, बिजली, हीरे और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में काम करती है। वह अमीर परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
अंकिता और विक्की की नेटवर्थ
टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की बात करें तो वह टीवी सीरियल सोशल मीडिया और एड्स के जरिए खूब कमाई करती हैं। यूट्यूब से उन्हें साल का 24 से 36 लाख रुपए और इंस्टाग्राम से 20 से 30 लाख रुपए मिलता है। उनकी कुल नेटवर्थ 25 करोड रुपए बताई जाती है। वहीं विक्की जैन की बात करें तो वह अलग-अलग क्षेत्र में पहले अपने बिजनेस के अलावा बॉक्स क्रिकेट लीग टीम के मालिक भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी नेटवर्थ 100 करोड रुपए बताई जाती है। अगर इन दोनों की नेटवर्थ को मिलाया जाए तो यह कपल 125 करोड रुपए से ज्यादा का मालिक है।







