जनता के लिए यातायात पुलिस की “परवाह”, सुरक्षित यातायात के प्रति जागरुकता लाने ट्रेफिक पुलिस ने शुरू किया कार्यक्रम

जबलपुर यश भारत। यातायात पुलिस जबलपुर के द्वारा सडक सुरक्षा माह आयोजित किया जावेगा। वर्ष 2025 के राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह जनवरी के थीम ‘परवाह रखी गई। जिसके अन्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के द्वारा “सुरक्षित यातायात के प्रति जागरुकता विषय पर जानकारी दी गई एवं अति. पुलिस अधीक्षक यातायात सोनाली दुबे के द्वारा सडक सुरक्षा माह की रूपरेखा से अवगत कराया गया जिस समय उप पुलिस अधीक्षक बैजनाथ प्रजापति , संतोष शुक्ला, संगीता डामोर सूबेदार मनीष पयासी व अन्य स्टाप उपस्थित रहें।राष्ट्रीय सडक सुरक्षा जागरूकता माह के अन्तर्गत सडक दुर्घटनओं में कमी लाये जाने हेतु शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालको के विरुद्ध कार्यवाही / गलत दिशा में वाहन चलाते पाये जाने पर / नाबालिक चालकों द्वारा वाहन चलाये पाये जाने पर / सीट बेल्ट हेल्मेट नही धारण करने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।जिले के समस्त पुलिस स्टाप अथवा शासकीय लोकसेवकों को यात्री बस चालकों आटो चालकों एवं आम जनता को यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईस दी जा रही है, इसके साथ ही स्कूल/कॉलेजो के छात्र छात्राओं को यातायात संबंधी प्रशिक्षण समय-समय पर दी जा रही है एवं नाबालिक छात्र-छात्राओं को वाहन न चालाने हेतु शपथ दिलाई जा रही है। यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु / सडक दुर्घटनाओं से आम नगारिकों बचाने हेतु रेडियम रिफ्लेक्टर वाहनो पर चश्पा किया जा रहा है। एवं गुड सेमिरिटन योजना के संबंध में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है जिससे सडक दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को “स्वर्णिम आवर में मेडिकल सहायता हेतु नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाकर जान-माल की सुरक्षा की संभावना को अधिक की जा सके।
सडक सुरक्षा माह के अन्तर्गत 16.01.2025 को थाना यातायात गढ़ा के उप पुलिस अधीक्षक बैजनाथ प्रजापति एवं थाना प्रभारी यातायात गढा हरदयाल सिंह सूबेदार, मनीष पयासी मय कर्मचारियों द्वारा ई-रिक्शा चालको को परवाह “थीम के तहत दुर्घटनाओ में कमी लाये जाने संबंधित ई-रिक्शा में अधिक सवारी न बिठाये जाने एवं आगे की सीट पर सबारी न बिठाये जाने,चौक चौराहे पर व्यवस्थित पार्किग में ही वाहन खडा करने हेतु, शराब के नश में वाहन न चलाये जाने हेतु आवश्यक समझाईस दी गई। ई-रिक्शा चालकों को थानों में नम्बर स्टीकर चस्पा कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत किसी ई-रिक्शा में यदि किसी आम नागरिक का कोई सामान , जरूरी दस्तावेज छूटता है तो तत्काल नम्बर के माध्यम से उक्त व्यक्ति तक सामान ,जरूरी दस्तावेज पहुंचायी जा सके।