जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

24 घंटे में दबोचे गए टिमरी हत्याकाण्ड के आरोपी, पचमढ़ी से चार व अन्य आरोपी शहर से गिरफ्तार, क्रेटा कार से भागे थे

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर यशभारत। जिले के पाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए जघन्य हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा ली है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद क्रेटा कार से भागे थे। पुलिस ने अपना सूचना तंत्र मजबूत करते हुए चार आरोपियों को पचमढ़ी की होटल से एवं अन्य आरोपियों को जबलपुर शहर में ही गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
उन्होंने पत्रकार वार्ता में बताया कि जबलपुर पाटन रोड टिमरी तिराहा पर 2 पक्षों में विवाद होने से एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के 4 लोगों की हत्या की गई। उक्त सूचना पर तत्काल डायल 100, चौकी नुनसर एवं थाना पाटन की पुलिस मौके पर पहुंची। सामूहिक हत्याकांड की सूचना के अधिकारियों के संज्ञान में आने पर हड़कंप मच गया।
गंभीर रूप से घायल मुकेश दुबे एवं विपिन दुबे निवासी ग्राम को पुलिस एवं परिजनों के द्वारा मुकेश दुबे को मेडिकल कालेज जबलपुर एवं विपिन दुबे को स्वास्तिक अस्पताल जबलपुर में उपचारार्थ भर्ती कराया गया। मेडिकल कालेज में मुकेश दुबे उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम टिमरी पाटन ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि अपने परिवार के साथ रहकर खेती किसानी का काम करता है 27 जनवरी की सुबह लगभग 9-30 बजे उसके मामा का लड़का चंदन पाठक ने आकर बताया कि मनोज साहू आदि से टिमरी तिराहे पर झगड़ा हो गया है । ऐसा कहते हुये चंदन वहां से टिमरी तिराहा तरफ चला गया। फिर वह विपिन की मोटर सायकल पर बैठकर विपिन के साथ टिमरी तिराहा पहुंचा जहाँ पुरानी रंजिश पर ग्राम टिगरी के रहने वाले पप्पू उर्फ नारायण साहू, चंदू उर्फ चंद्रभान साहू, दिनेश उर्फ दिन्नू साहू, मनोज साहू, संदीप नामदेव उर्फ लाली उर्फ लुलिया, अमित साहू, गॉव की तरफ से अपनी सफेद रंग की क्रेटा कार से टिमरी तिराहे पर उतरे, लाली उर्फ लुलिया हाथ में बका एवं अन्य सभी हाथों में तलवार तथा सर्वेश साहू, महेश साहू हाथ में लाठी एवं प्रदीप साहू अपने हाथ में कुल्हाड़ी लिये था। सभी ने घातक हथियारों से लैस होकर एक राय होकर हमला कर दिया और उसके ममरे भाई सतीश पाठक उर्फ कुंजन उम्र 40 वर्ष, मनीष पाठक उर्फ चंदन उम्र 34 वर्ष तथा भतीजे समीर दुबे उम्र 20 वर्ष एवं अनिकेत दुबे उम्र 26 वर्ष सभी की हत्या कर दी तथा उसे एवं विपिन को जान से मारने की नियत से गम्भीर चोटें पहुंचाई हैं। आरोपियों में गप्पू उर्फ नारायण साहू, बंदू उर्फ चंद्रभान साहू, दिनेश उर्फ दिन्नू साहू, मनोज साहू, सर्वेश साहू, महेश साहू अमित साहू, प्रदीप साहू, लाली उर्फ लुलिया उर्फ संदीप नामदेव सभी निवासी ग्राम टिमरी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
एसपी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि घटित हुई सनसनीखेज जघन्य घटना को गम्भीरता से लेते हुये कमिश्नर जबलपुर संभाग अभय वर्मा पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर अनिल सिंह कुशवाह कलेक्टर जबलपुर दीपक कुमार सक्सेना पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय घटना स्थल पहुंचे। घटना स्थल कर निरीक्षण किया तथा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनद कलादगी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, के मार्गदर्शन में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर जिले के बाहर रवाना की गयी। गठित टीमों के द्वारा पतासाजी करते हुये फरार सभी आरोपियों को अभिरक्षा में लिया जाकर घटना के राम्बंध विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

 

 

यह आरोपी हुए गिरफ्तार
वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों में पप्पू उर्फ नारायण साहू निवासी टिमरी .चंदू उर्फ चंद्रभान साहू निवासी टिमरीदिनेश उर्फ दिन्नू साहू निवासी टिमरी.मनोज साहू निवासी टिमरी.सर्वेश साहू निवासी टिमरी.विवेक साहू निवासी टिमरी. अमित साहू निवासी टिमरी.प्रदीप साहू निवासी टिमरीएवं संदीप नामदेव उर्फ लाली उर्फ लुलिया निवासी टिमरी को गिरफ्तार किया गया।
कार से भागे थे आरोपी
इस संबंध में पुलिस ने बताया प्रारम्भिक पतासाजी पर घटना का कारण ज्ञात हुआ है कि टिमरी तिराहे पर चाय की दुकान पर चंदन पाठक एवं मनोज साहू के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया जिससे मनोज साहू अपने अन्य साथियों एवं रिश्तेदारों को घातक हथियारों से लैस होकर बुलवा लिया तथा मौके पर ही चंदन व कुंजन पाठक पर जानलेवा हमला कर हत्या कर दी, बीच बचाव करने आये अनिकेत दुबे एवं समीर दुबे की भी हत्या कर दी तथा मुकेश दुबे एवं विपिन दुबे को गम्भीर रूप से घायल कर केटा कार से भाग गये।

इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका

आरोपियों को 24 घंटे के अंदर पकडने में एसडीओपी पाटन लोकेश डाबर, नगर पुलिस अधीक्षक कैंट / उप पुलिस अधीक्षक अपराध उदयभान बागरी, थाना प्रभारी पाटन नवल सिंह आर्थ थाना प्रभारी गोहलपुर प्रतिक्षा मार्को थाना प्रभारी शहपुरा जितेन्द्र पाटकर, थाना प्रभारी कटंगी पूजा उपाध्याय अपराध थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा, चौकी प्रभारी यादव कालोनी थाना झारिया, चौकी प्रभारी बस स्टैण्ड उप निरीक्षक दिनेश गौतम, चौकी प्रभारी उखरी उप निरीक्षक संजय गुर्जर, काईम बांच के उप निरीक्ष चंद्रकांत झा. सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, अशोक मिश्रा, संतोष पाण्डे, प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, रूपेश आरक्षक अमित पटेल, आरक्षक राजेश मिश्रा, आशुतोष बघेल, मुकेश राघवेन्द्र सिंह, रवि सनोडिया, दिनेश दुबे, समरेन्द्र प्रताप सिंह, की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button