सड़क हादसे में तीन मौतः ट्रक ने कार को मारी टक्कर, फिर बाइक सवार को घसीटते सड़क से नीचे उतरा
![सड़क हादसे में तीन मौतः ट्रक ने कार को मारी टक्कर, फिर बाइक सवार को घसीटते सड़क से नीचे उतरा 1 भारत 25 1](https://yashbharat.co.in/wp-content/uploads/2025/01/भारत-25-1.jpg)
नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां ट्रक ने कार और बाइक को जोरदार टक्कर मारी। घटना में मोटरसायकल सवार दो युवकों एवं कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना बीती रात 12:00 बजे की सिवनी मालवा के धर्मकुंडी सड़क की है। जहां सिवनी मालवा पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा है।
मामला सिवनीमालवा तहसील के नर्मदापुरम हरदा मुख्य मार्ग पर ग्राम धरमकुण्डी के पास का है। जहां बुधवार की देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मारते हुए बाइक सवार को घसीटते हुए सड़क से नीचे उतर गया। जिसमें दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार 2 लोगों की जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां एक युवक की मौत हो गई। तो एक का उपचार जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही सिवनीमालवा एसडीओपी सहित थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। इसके बाद ट्रक में फंसे दो लोगों को बाहर निकाला दोनों की मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद ड्राइवर और हेल्पर ट्रक छोड़कर भाग गए। पुलिस उनकी तलाशी कर रही है।