केंद्रीय मंत्री को जान से मारने की धमकी: गिरिराज सिंह को ‘अमजद 1531’ से फोन आने के बाद हड़कंप

बेगूसराय से सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। गिरिराज सिंह को ‘अमजद 1531’ नाम से वाट्सऐप पर आए कॉल से धमकी दी है। धमकी के बाद बाद एक सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया है। गिरिराज सिंह ने इसको लेकर DGP आलोक राज से बातचीत की है। हालांकि केंद्रीय मंत्री गिरिराज की तरफ से अभी बयान नहीं आया है। बता दें कि इससे पहले भी 27 सितंबर को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई थी।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को 27 सितंबर को भी धमकी मिली थी। यह धमकी उनके प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर को पाकिस्तान के नंबर से की गई कॉल के माध्यम से दी गई थी। फोन करने वाले ने न केवल उन्हें और मंत्री जी को गालियां दीं, बल्कि कहा कि “तुम दोनों का अंजाम बुरा होगा। इसके लिए तैयार रहो।
पप्पू यादव को भी मिली थी धमकी
जन अधिकार पार्टी के नेता और सांसद पप्पू यादव को भी इसी तरह की धमकी मिली है। पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने इस घटना की सूचना बिहार पुलिस को दी और केंद्रीय गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर घटना के बारे में अवगत कराया है। पप्पू यादव ने गृह मंत्रालय से सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते हुए ‘Z कैटेगरी’ की सुरक्षा देने का आग्रह किया है।
पप्पू यादव ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
पप्पू यादव का कहना है कि वर्तमान में उन्हें ‘Y कैटेगरी’ की सुरक्षा दी जा रही है, लेकिन लगातार धमकियों के कारण उनकी जान को खतरा है। उन्होंने कहा, “अगर मेरी सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई तो मेरी हत्या कभी भी हो सकती है।” पप्पू यादव ने अपनी सुरक्षा में और इजाफा करने की मांग की है।
बिहारे राजनेताओं में सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता
इन घटनाओं से बिहार में नेताओं की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। गिरिराज सिंह और पप्पू यादव जैसे नेताओं को मिली धमकियां सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर रही हैं। ऐसे में बिहार पुलिस और केंद्रीय गृह मंत्रालय को इन मामलों पर गंभीरता से कार्रवाई करनी होगी ताकि नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।