भारत को आंख दिखाने वाले आज आटे के लिए भटक रहे हैं’, नवादा की रैली में गरजे PM मोदी
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासत तेज है और नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. एक तरफ जहां बीजेपी के तमाम बड़े नेता ताबड़तोड़ रैलियां-रोड शो कर रहे हैं तो वहीं विपक्षी गठबंधन के नेता भी अपनी अलग-अलग यात्राओं के जरिए मतदाताओं के बीच हैं. नेताओं का दलबदल और विपक्षी दलों के नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है.
इस बीच रामनवमी को लेकर भी बयानबाजी शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव की तारीख रामनवमी के आसपास रखने को लेकर सवाल उठाए और कहा कि बीजेपी सांप्रदायिक हिंसा भड़का सकती है, जिसपर पीएम मोदी ने कड़ी प्रतिक्रिया भी दी.
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस समझ ले कि इसी कश्मीर की रक्षा के लिए मेरे बिहार के नौजवानों ने बलिदान दिया है. उन्होंने खड़गे के बयान पर कहा कि आप कहते हैं कि यहां क्या होगा या इससे क्या होगा. उन्होंने कहा कि खड़गे की बात सुनकर मुझे शर्म आई. प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो लोग हिंदुस्तान को आंख दिखाते थे, वो आज आंटे-आंटे के लिए भटक रहे हैं.
मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गठबंधन के नेता की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि वे कहते हैं कि मोदी का गारंटी देना ठीक नहीं है और इसपर बैन लगना चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी का गारंटी देना गैरकानूनी है. पीएम मोदी कांग्रेस नेता के कथित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी गारंटी देता है क्योंकि मोदी का नीयत साफ है. मोदी इसलिए गारंटी देता है क्योंकि वो गारंटी पूरी करने के लिए मेहनत करता है. उन्होंने इंडिया गठबंधन के अहंकार में डूबे नेताओं की पहचान यही है कि उन्हें कुछ समझ नहीं आता. ये भूल गए हैं कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी.