गैंगवार की थी तैयारी, पुलिस ने एक साथ दबोचे 6 बदमाश, कब्जे से 2कट्टे, 4 सुअरमार बम और 2 चाकू बरामद
जबलपुर, यशभारत। गढ़ा थाना पुलिस की टीम ने गुलौआ चौक के पास से वारदात की फिराक में खड़े 6 बदमाशों को हथियारों और असहले के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस का कहना है कि इलाके में मुक्कू पटेल और अनंत पटेल की दो गैंग सक्रिय हैं जिनमें रंजिश है। अनंत पटेल 10 दिन पूर्व ही सतना जेल से रिहा हुआ है, संभवतः पुलिस की कार्रवाई के चलते इन दोनों गैंग्स के बीच होने वाली गैंगवार टल गई।
ये हुए गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना गढ़ा ने जब गुलौआ चौक के पास घेराबंदी कर दबिश दी तो सभी बदमाश इधर-उधर भागने लगे और फिर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद 6 के 6 आरोपियों को धर दबोचा, उसके बाद जब बदमाशों की तलाशी ली गई तो उनके पास से दो कट्टे, दो जिंदा कारतूस, 4 सुअरमार बम और 2 चायना चाकू बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए लोगों में गैंग सरगना मुकेश पटेल मुक्कू, हिमांचल ईलू तिवारी, यश तिवारी, आशुतोष सिंह, अनुज खटीक और राकेश उर्फ कलेजी विश्वकर्मा शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 25,27 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है।