जबलपुर के सरकारी स्कूल में मिली थी बच्चे को दफनाने की खबर, गढ्डा खोदा तो ये मिला…

जबलपुर,यशभारत। बेलबाग थानांतर्गत मदन मोहन मालवीय वार्ड संभाग क्रमांक 12 में स्थित शासकीय प्राथमिक कन्या शाला खलासी लाइन के पास शनिवार सुबह करीब 11 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब क्षेत्र में ये खबर तेजी से फैल गई कि सरकारी स्कूल के अंदर किसी ने एक बच्चे को मिट्टी के अंदर दफनाया गया है। स्थानीय लोगों का शक और उस वक्त बढ़ गया जब लोगों ने स्कूल के अंदर एक बच्चे का झूला भी देखा। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए नगर निगम के सफाई कर्मियों से गड्ढे को खोदकर पता लगाया गया तो सामने आया कि सरकारी स्कूल के अंदर किसी ने कुत्ते के मृत बच्चे को दफनाया है। इसके बाद स्थानीय लोगोंं व पुलिस ने राहत की सांस ली।
स्कूल सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल
करीब एक घंटे तक पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में किसी ने यह भी बताया कि क्षेत्र के किसी व्यक्ति द्वारा सरकारी स्कूल के अंदर मृत कुत्ते को दफनाया गया है। आसपास मौजूद लोगों के बीच इस पूरे मामले के दौरान चर्चा यह भी थी कि अगर किसी ने सरकारी स्कूल के अंदर कुत्ते को दफनाया है तो वो भी कैसे। क्या शिक्षा के मंदिर में मृत कुत्ते को दफनाने का स्थान बनाया गया है। इस पूरे घटनाक्रम से सरकारी स्कूल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।