जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
दर्जन भर घरों में एक साथ चोरी से हड़कंप : गहने, आभूषण- नगदी लेकर चोर हुए रफूचक्कर
सतना lनागौद थाना अंतर्गत पोंडी चौकी के समीप बस्ती में दर्जन भर घरों में चोरी की खबर है। इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है तो वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैl
जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि एक साथ बस्ती के दर्जन पर घरों में चोरों ने चोरी कर मौके से फरार हो गए , हेमलता कुशवाहा, रामकरण के घर का ताला तोड कर चोरी का प्रयास किया ,
शिवकुमार के घर का ताला तोड़ आभूषण चोरी। भगवानदीन के दीवार खोदकर घरेलू सामान व अलमारी में रखे आभूषण चोरी l
देवेन्द्र, रामभगत नागर के घर का ताला तोड कर लाखों रुपए के गहने जेवर एवं नगद रुपए उड़ा ले गए चोर।