किन्नरों के दो गुटो में हुआ विवाद, एक पक्ष ने दूसरे गुट पर की चाकूबाजी

जबलपुर यश भारत। रांझी थाना क्षेत्र के अंतर्गत शोभापुर श्मशान घाट के पास उस समय भगदड़ का माहौल निर्मित हो गया जब किन्नरों के दो गुटो में विवाद हो गया, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू व बेसवाल के डन्डों से दानादन बार कर दिया, जिससे मनीषा किन्नर सहित उसके साथ और साथी घायल हो गये, घायलों ने इसकी रिपोर्ट रांझी थाना में की है जहां पुलिस ने घायलों के बयान के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर उन्हे जिला अस्पताल विक्टोरिया में भर्ती कराया है वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि सिविल लाईन स्थित एक घर में बधाई मांगने को लेकर विवाद हुआ था जिसके चलते मुस्कान कुरैशी, जिया खान और किन्नर संतोषी ने जान से मारने की धमकी दी थी जिसके चलते शोभापुर श्मशान घाट रोड पर तीनों ने कुछ युवकों के साथ मिलकर चाकू और बेसवाल के डन्डों से हमला कर दिया जिनकी शिकायत पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले को विवेचना में लिया गया है ।