युवक को पेड़ से बांधकर हौज पाइप से पीटा

युवक को पेड़ से बांधकर हौज पाइप से पीटा
शरद सिंह नर्मदापुरम, यशभारत।
माखननगर थाने के तहत् एक युवक को कुछ युवकों ने पेड़ से बांधकर उसकी हौज पाइप से पिटाई कर दी । इतना ही नहीं यूवकों ने पिटाई करते समय वीडियो भी बनाया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल होने पर माखननगर पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले कर जांच शुरु कर दी है। वीडियो में युवक हाथ जोडक़र गिड़गिड़ाते और माफी मांगते दिख
रहा है। वो न मारने का कह रहा है। इसके बावजूद बदमाश बार-बार उसे हौज पाइप से पीटते रहे।
दो ने पीटा, एक ने वीडियो बनाया
बताया जा रहा है कि चोरी के आरोप में युवक को रस्सी से बांधकर दो युवकों ने बेहरमी से पिटाई की। पूरे घटनाक्रम में तीन आरोपी शामिल हैं। दो पिटाई कर रहे, तीसरा युवक वीडियो बना रहा है। उनमें से एक युवक ने ही वीडियो शेयर किया था, जो रविवार रात को वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद माखननगर पुलिस ने खोजबीन शुरू की। मारपीट करने वाले आरोपी की पहचान चौहान ढाबे के संचालक सौरभचौहान के रूप में हुई है। पीडि़त की पहचान आंखमऊ निवासी सतीश उर्फ लल्लू यादव के रूप में हुई। रात साढ़े 11 बजे पीडि़त के परिजनों को थाने बुलाकर एफआईआर दर्ज कराई गई।
आरोपी ढाबा संचालक मोबाइल बंद कर हुआ फरार
माखननगर टीआई हेमंत निशोद का कहना है कि पेड़ में बंधा युवक सतीश उर्फ लल्लू
यादव निवासी आंखमउ का रहने वाला है। घटनास्थल चौहान ढाबे के पीछे का है।
आरोपी ढाबे का संचालक सौरभ चौहान है। मारपीट की घटना कब की है। इसकी पुष्टि
नहीं हो सकी। पीडि़त का कुछ पता नहीं है। ढाबा संचालक सौरभ चौहान ने मोबाइल
बंद कर कहीं फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है। फिलहाल पीडि़त के भाई जितेंद्र
यादव की तरफ से सौरभ चौहान के खिलाफ रस्सी से पेड़ में बांधकर पीटने का अपराध
दर्ज किया है।