भोपाल
युवक ने लगाई तालाब में छलांग, गोताखोरों ने बचाया

युवक ने लगाई तालाब में छलांग, गोताखोरों ने बचाया
भोपाल यशभारत। वीआईपी रोड से एक युवक ने छलांग लगा दी। नगर निगम के गोताखोरों ने युवक को बचाया। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा। युवक ने यह कदम क्यों उठाया फिलहाल इस संबंध में जानकारी ामने नहीं आ सकी है। युवक का नाम असलम आरिफ निवासी तलैया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पिछले एक सप्ताह में दूसरी घटना है। दो दिन पहले ही यू ट्यूबर ने तलाब में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली थी। वहीं पांच दिन पहले पत्नी के साथ आए युवक तालाब में कूद गया था हालांकि उसे समय रहते बचा लिया गया था। आए दिन तालाब में कूदने की घटनाएं हो रही हैँं। नगर निगम की ओर से गोताखोर तैनात किए गए हैं।







