जबलपुर

पुलिस अधीक्षक  ने भरतीपुर  से निकाले गये जुलूस  एंव कचनार सिटी स्थित शिव मंदिर के रूट पर भ्रमण कर लगायी गयी चाक चौबंद व्यवस्था का लिया जायजा , अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

 जबलपुर यश भारत। पुलिस अधीक्षक जबलपुर  ने भ्रमण करते हुये थाना ओमती भरतीपुर अंतर्गत शिव पार्वती मंदिर से निकाले गये मुख्य जुलूस तथा विजय नगर अंतर्गत शिव मंदिर कचनार सिटी के रूट में लगाई गई व्यवस्थां का जायजा लिया तथा मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर हौसला अफजाई करते हुए  अच्छी ड्यूटी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि मुख्य जुलूस सुबह 4-5 बजे तक समापन स्थल भरतीपुर पहुंचेगा, मुश्तैदी के साथ ड्यूटी स्थल पर उपस्थित रहकर इसी प्रकार अच्छी ड्यूटी करें, जरा भी किसी बात का  अंदेशा लगता है तो तत्काल थाना प्रभारी एवं वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करायें।IMG 20240308 WA0089

Related Articles

Back to top button