एयरपोर्ट का नया टर्मिनल, वाह…. पोर्च का छज्जा कार पर गिरा, बाल-बाल बचा चालक
जबलपुर यशभारत। नवनिर्मित डुमना एयरपोर्ट में उस समम हड़कंप की स्थिति बन गई जब सुबह 7.30 से हाॅडा सिटी की कार में छज्जा गिर गया। संयोग ये रहा है कि कार का चालक कुछ समय पहले ही कार से बाहर आया था इसके बाबजूद छज्जा का कुछ हिस्सा उस पर गिर गया जिसे मामूली चोट आई है। अच्छी बात ये है कि जब ये हादसा हुआ तो पोर्च कोई नहीं था, घटना में क्षतिग्रस्त हुई कार भारत सरकार के आयकर विभाग की है। जिसका नंबर एमपी जेड सी 549़6 है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आज सुबह 7.30 बजे इंदौर से हैदरारबाद जाने वाल प्लाइट जबलपुर एयरपोर्ट से टेकअप हुई उस वक्त काफी बारिश हो रही थी। इस दौरान भारत सरकार लिखी कार से चालक किसी अधिकारी को लेने पहंुची। चालक जैसे गेट के बाहर निकला उपर डिजायन नुमा छज्जे में मोटे-मोट प्लास्टिक नुमा लगते हैं वह अचानक सीधे कार में आकर गिरा। वह काफी इतना वजनी था कि कार का छज्जा पूरी तरीके से धवस्त हो गया। इतना तेज आवाज आई कि पूरे एयरपोर्ट में हड़कंप का माहौल बन गया है। चालक का तत्काल प्राथमिक उपचार किया गया। यह घटना कई सवालों को जन्म दे रही है। सबसे अच्छी बात ये है कि सुबह का वक्त था इसलिए पोर्च पर लोग नहीं थे नहीं तो घटना का कुछ और रूप होता। अब शासन और जनप्रतिनिधि जाने कि एयरपोर्ट काब निर्माण कैसे हुआ है।