देश
लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय कैबिनेट की आखिरी बैठक हुई, पीएम मोदी ने मंत्रियों को दिया जीत का मंत्र
नई दिल्ली, यशभारत। देश में आम चुनाव को लेकर धीरे-धीरे सियासत भी तप रही है। बीजेपी ने शनिवार को 195 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इसी बीच आचार संहिता लगने से पूर्व पीएम मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल की अंतिम कैबिनेट बैठक ली। बैठक में उनका पूरा मंत्रिमंडल मौजूद रहा। माना जा रहा है कि बैठक में चुनावी तैयारियों का जायजा लिया गया साथ ही पीएम ने समस्त मंत्रियों को जीत का मंत्र भी दिया। केंद्रीय कैबिनेट की इस अंतिम बैठक के बाद यह भी तय है कि अब किसी भी दिन चुनाव आयोग आम चुनाव का ऐलान कर सकता है।