मकान मालिक ने किराएदार के सर पर मारी राड , युवक हुआ लहूलुहान

जबलपुर।गढ़ा थाना अंतर्गत मकान मालिक द्वारा किराएदार को सर पर राड मार कर घायल करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद युवक सड़क पर घायल अवस्था में मिला जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित करके मेड़िकल तक पहुंचाया।
ये है मामला
मुजावर मोहल्ला सूपाताल निवासी शकील खान ने बताया कि एक युवक खून से लथपथ होकर सड़क के पास मिला उसके द्वारा उस युवक को पानी पिला कर उसकी अवस्था से पुलिस को सूचित करते हुए अवगत कराया। प्रथम दृष्टया में मामला मारपीट का लग रहा था जिसके बाद युवक से जब उसकी अवस्था को लेकर बात की गई तो युवक ने शकील को बताया कि उसका नाम भूपेंद्र सैनी है वह पचमठा निवासी है और पप्पू दारूवाला के घर के पास उसका निवास स्थान है 2 दिन पूर्व ही वहां किराए से रहने आया था ।मकान मालिक से मामूली बात पर रात में विवाद हो गया जिसके बाद मकान मालिक ने पास में ही पड़ी राड उठाकर उसके सर पर मारा इस दौरान उसके सर से खून बहने लगा और पूरा शरीर खून से लथपथ हो गया। पुलिस द्वारा घायल युवक को एंबुलेंस में भेज कर मेडिकल रेफर कर दिया है। और मामले की जांच शुरू कर दी है