लैंडिंग कर रहे विमान के सामने अचानक आ गया जेट, पायलट ने दिखाई समझदारी, शिकागो एयरपोर्ट पर दिल दहलाने वाला नजारा

साउथवेस्ट एयरलाइंस की फ्लाइट को मंगलवार सुबह शिकागो के मिडवे एयरपोर्ट पर लैंडिंग को बीच में ही रद्द करना पड़ा। ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योंकि अचानक रनवे पर दूसरा विमान आ गया। लैंडिंग रद्द करने में देरी होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे कि एक वेब कैम के जरिए कैद किया गया था।
वीडियो में देखा जा सकता है कि साउथवेस्ट एयरलाइन का विमान लगभग सुबह 9 बजे रनवे के पास आता है, लेकिन अचानक वह उड़ जाता है। उसी समय एक छोटा जेट विमान रनवे को पार करते हुए दिखाई देता है। साउथवेस्ट यात्री विमान में सैकड़ों यात्री सवार थे।
साउथवेस्ट फ्लाइट 2504 के एक एयरलाइन प्रवक्ता ने एक ईमेल में बताया, “कृपया ध्यान दें कि क्रू ने सुरक्षा कारणों से एक ‘गो-अराउंड’ किया ताकि दूसरे विमान से संभावित टकराव से बचा जा सके जो रनवे पर प्रवेश कर रहा था। क्रू ने सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन किया और फ्लाइट बिना किसी घटना के सफलतापूर्वक लैंड हो गई।”
इस घटना के दौरान एक ऑडियो रिकॉर्डिंग में छोटे जेट के पायलट और ग्राउंड कंट्रोल टॉवर के बीच बातचीत को कैद किया गया, जिसमें पायलट ने ग्राउंड टॉवर कर्मचारी द्वारा दिए गए निर्देशों को गलत तरीके से सुना। कर्मचारी ने बार-बार पायलट से कहा था कि वह रनवे से पहले रुक जाए और लगभग 30 सेकंड बाद ग्राउंड कंट्रोल टॉवर ने पायलट को अपना स्थान वहीं बनाए रखने का आदेश दिया।