पाटन टिमरी नरसंहार-आरोपियों के तोड़े जाए मकान पीड़ितों को मिले सुरक्षा: ग्रामीणों ने सुबह से किया चक्का जाम, छावनी में तब्दील हुआ टिमरी गांव
नुनसर चौकी प्रभारी हुए लाइन अटैच

जबलपुर यशभारत। जिले के पाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत टिमरी ग्राम में सोमवार की सुबह दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज वारदात से जहां गांव में गमगीन माहौल है वहीं आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। घटना के बाद बड़ी तादाद में ग्रामीण सड़कों पर उतर आए। आज सुबह से ही ग्रामीणों ने एक जुट होकर जबलपुर पाटन मार्ग पर चक्का जाम कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
एंबुलेंस से नहीं उतारे गए शव
ग्रामीण अब सड़क जाम कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के मकान तोड़े जाएं। ग्रामीणों में आक्रोश इतना अधिक था कि वे मार्ग से हटने के लिए तैयार नहीं थे। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा एसडीएम पाटन. पाटन एसडीओपी लोकेश डाबर द्वारा पीड़ित पक्ष को समझाइए दी जा रही है कि आरोपियों के विरुद्ध
कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी
उल्लेखनीय है कि चार हत्याओं से जबलपुर के पाटन तहसील के गांव टिमरी में सनसनी फैल गई। घटना के बाद से ही तनाव को देखते हुए पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया है। पुरानी रंजिश को लेकर दो परिवारों में विवाद चला आ रहा था।सोमवार की सुबह गांव के चौराहे पर चाय पीने के दौरान एक बार फिर दोनों परिवारों के बीच विवाद शुरू हुआ, जिसने देखते ही देखते बड़े झगड़े का रूप ले लिया। विवाद इतना बड़ा की आरोपियों ने तलवार से चार युगों की हत्या कर मौके से फरार हुए। जानकारी के मुताबिक दोनों परिवारों से जुड़े लोग लाठी और तलवारों से लैस होकर पहुंचे और एक दूसरे पर हमला करने लगे इस हमले में पाठक परिवार से जुड़े दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दुबे परिवार से जुड़े दो अन्य लोगों को भी गहरी चोटें आईं जिन्होंने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया. दो पक्षों के बीच हुए इस झगड़े में दो अन्य लोगों को गंभीर चोटें पहुंची हैं। मृतकों का नाम अनिकेत दुबे, गुंजन पाठक, चंदन पाठक, समीर दुबे बताया गया है
टिमरी गांव पहुंचे जनप्रतिनिधि
टिमरी नुनसर ग्राम में हुई दिल दहलाने वाली वारदात के बाद जनप्रतिनिधियों द्वारा पीड़ित पक्ष ढांढस बंधाते हुए सांत्वना दी जा रही है।
चौकी प्रभारी लाइन अटैच
घटना के बाद नुनसर चौकी प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया है वहीं बेलबाग थाने में पदस्थ एसआई श्री तिवारी को चौकी का प्रभार सौंपा गया है। वहीं सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों पर शिकंजा कस लिया है। घटना से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। जो शीघ्र ही सलाखों के पीछे होंगे।