सांवली दुल्हन को देख कर भड़का दूल्हा, पहुंची पुलिस और फिर…
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में शादी में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में दूसरे प्रांत से शादी करने के लिए आए दूल्हे ने सांवली दुल्हन को देख शादी से इनकार कर दिया। जिस पर शादी कराने बाले बिचौलियों ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस दूल्हे सहित उसके परिजनों को थाने ले आई। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों पक्ष को छोड़ दिया। धन का लालच देकर अन्य प्रांतों में गरीब लड़कियों की शादी कराने वाले बिचौलिए क्षेत्र में काफी सक्रिय है।
क्षेत्र के शादी कराने वाले बिचौलियों के माध्यम से राजस्थान के जयपुर से एक क्षत्रिय परिवार शादी करने के लिए राजगढ़ क्षेत्र के एक गांव में आया हुआ था। शादी कराने वाले बिचौलिए लड़का पक्ष से संपर्क कर पांच लाख में शादी कराने का वादा करने के बाद लड़के वाले को बुला लिया और दूसरे बिरादरी की लड़की शादी के लिए तैयार कर ली गई, लेकिन जब मंडप में दूल्हे ने दुल्हन को देखा तो वह काफी सांवली थी। दूल्हे ने दुल्हन से उसकी जाति पूछा तो वह दूसरी बिरादरी की निकली। इस पर दूल्हा भड़क गया। हंगामा शुरू हो गया। दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। इस पर थोड़ी देर में मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस सभी को थाने ले आई।
लड़की के परिजनों से एजेंट ने मिलाया था
दूल्हे के घरवालों की मानें तो लड़की के परिजनों से एजेंट ने मिलाया था। उस समय जो लड़की गोरी दिखाई गई थी। आज जब शादी करने आए तो सांवली दुल्हन थी। परिजनों ने यह भी बताया कि एजेंट ने उनसे शादी कराने के लिए रुपए की मांग की थी। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ की। हालांकि बाद में सभी को छोड़ दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सच्चाई सामने आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।