तीन लाख का चूना लगाने वाला धोखेबाज गया जेल, जीवन साथी ऑनलाइन एप्लिकेशन से शादी पक्की कर लगाई थी चपत

यश भारत फालोअप जबलपुर। जीवन साथी ऑनलाइन एप्लिकेशन के जरिए परिचय करने के साथ ही शादी पक्की करते हुए युवती का झांसा देकर तीन लाख रूपए का चूना लगाने वाले धोखेबाज को हनुमानताल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी को शनिवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।
हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि 29 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका परिचय जीवन साथी ऑनलाइन एप्लिकेशन के माध्यम से हरिशंकर नाम के लडक़े से हुआ जिसने अपना नाम हरिशंकर विश्वकर्मा बताया और अपना फर्जी तरीके से बनाया हुआ हरिशंकर विश्वकर्मा नाम का आधार कार्ड पेनकार्ड और आर्मी का अपॉइंटमेंट लेटर भेजा और शादी करने का झांसा देकर 8 महीने तक बातचीत करता रहा और धीरे धीरे करीब 3 लाख रुपये ले लिए। जिसपर शक होने पर पता चला कि हरिशंकर का असली नाम हरिशंकर कौरव हैं जो पहले से शादीशुदा हैं। पुलिस ने पतासाजी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जो अपने मोबाइल से आधारकार्ड पेनकार्ड एडिट कर निधि विश्वकर्मा को भेजकर रुपए ऐंठने के लिए शादी का झांसा देता रहा हैं। जिसके कब्जे से मूल आधारकार्ड पेनकार्ड और मोबाइल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। शनिवार को न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है।