परिवार गया था गांव,चोरों ने कर दिया घर साफ: नगदी व जेवरात सहित 4 लाख की चोरी
कटंगी रोड एपीआर कॉलोनी की घटना
माढ़ोताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटंगी रोड एपीआर कॉलोनी अमृत तीर्थ स्थल के पास बीती रात ललित दुबे के सूने मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर नगदी एवं जेवरात पार कर मौके से फरार हो गए। पीडि़त ने बताया कि चार लाख की चोरी हुई है। अज्ञात चोरों ने उस समय वारदात को अंजाम दिया जब पीडि़त परिवार अपने ग्राम भमका गया हुआ था। आज सुबह उनको पड़ोसी द्वारा फोन कर उक्त घटना की जानकारी दी गई।
दुबे परिवार के साथ मकान में ताला लगाकर अपने गृह ग्राम भमका गए हुए थे। बीती रात अज्ञात चोर उनके मकान पर पहुंचे और दरवाजा के कुंदे को काटकर अंदर घुसे जहां पर अलमारी एवं पलंग के अंदर रखें 90 हजार रुपए एवं सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
चोरों ने घर की तलाशी लेते हुए अलमारी एवं पलंग के अंदर रखा पूरा सामान जहां-था फैला दिया एवं 4 लाख की चोरी को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। मौके पर माढ़ोताल पुलिस एवं फिंगर टीम पहुंच गई है। पीडि़त पक्ष से चोरी गए जेवरात एवं नगदी के संबंध में पूछताछ करने में लगी हुई है एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उनकी पड़ताल शुरू कर दी है।