जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर समोसा विक्रेता का बेरहम चेहरा उजागर,डिजिटल भुगतान असफल होने पर यात्री की घड़ी छीनी

वीडियो हुआ वायरल,यात्रियों की सुरक्षा पर उठे सवाल

जबलपुर,यशभारत। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। समोसा बेचने वाले एक फेरीवाले ने यात्री से बकाया वसूली के नाम पर उसकी घड़ी छीन ली। वजह सिर्फ इतनी थी कि यात्री का डिजिटल भुगतान असफल हो गया था। पूरी घटना का चलचित्र (वीडियो) सामाजिक माध्यमों पर तेजी से फैल गया, जिसके बाद रेल प्रशासन सक्रिय हुआ और आरोपी फेरीवाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गई।

प्लेटफार्म संख्या 5 पर हुई घटना

यह मामला स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 5 का है। वायरल चलचित्र में एक रेल यात्री को समोसा लेते और डिजिटल भुगतान करने की कोशिश करते देखा जा सकता है। जैसे ही भुगतान असफल हुआ, रेलगाड़ी चलने लगी और यात्री समोसा लिए बिना ही रेलगाड़ी की ओर बढ़ गया। इसी बीच समोसा विक्रेता ने यात्री की कॉलर पकड़ ली और जबरदस्ती घड़ी उतरवाने लगा।एक तरफ रेलगाड़ी गति पकड़ रही थी तो दूसरी ओर फेरीवाला यात्री की घड़ी लेकर भुगतान के बदले में रखने का दबाव बना रहा था। आसपास मौजूद यात्रियों ने इस पूरी घटना का चलचित्र बना लिया, जो अब सामाजिक माध्यमों पर फैल चुका है।

रेल प्रशासन की त्वरित कार्यवाही

चलचित्र सामने आने के बाद भारतीय रेलवे प्रशासन तुरंत सक्रिय हुआ। पश्चिम मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) जबलपुर ने सामाजिक माध्यम पर सूचना साझा कर समोसा विक्रेता की पहचान कर कार्यवाही की जानकारी दी।इसके बाद रेल सुरक्षा बल ने आरोपी फेरीवाले को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया। साथ ही उसका अनुज्ञापत्र (लाइसेंस) निरस्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

यात्रियों की सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना ने एक बार फिर स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा और फेरीवालों पर नियंत्रण को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों का कहना है कि भुगतान में छोटी सी तकनीकी समस्या को लेकर इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है।रेल प्रशासन ने सभी अनुज्ञापत्रधारी फेरीवालों की जांच के आदेश दे दिए हैं और चेतावनी दी है कि इस प्रकार की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डिजिटल भुगतान असफल होने की मामूली घटना ने स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी खामी उजागर कर दी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button